Ball badminton : 8वीं सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में बीकानेर चैंपियन, दोनों वर्गों में जीता खिताब, चूरू उपविजेता

558
Ball badminton, bikaner wins 8th senior state championship, latest sports update
Advertisement

कोटा। Ball badminton : बीकानेर की टीम ने 8वीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के दोनों वर्गों (महिला-पुरुष) का खिताब जीत लिया है। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं कोटा जिला Ball badminton संघ के तत्वावधान में महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम, कोटा में 29 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में चूरू की टीम दोनों वर्गों में उपविजेता रही।

RCA : सीनियर महिला टी20 के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर जयपुर में 3 सितंबर से

पुरुष वर्ग: बीकानेर का दमदार प्रदर्शन

Ball badminton प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीकानेर ने कोटा को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चूरू ने टोंक को मात दी। फाइनल मुकाबले में बीकानेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चूरू को सीधे सेटों में 35-21, 35-20 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

महिला वर्ग: बीकानेर की लगातार पांचवीं जीत

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीकानेर ने जयपुर को हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में चूरू ने चित्तौड़गढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बीकानेर ने चूरू को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 33-35, 35-20, 35-29 से हराकर लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

Hockey Asia Cup : साउथ कोरिया ने उतारी बांग्लादेश की खुमारी, 5-1 से रौंद कर सुपर-4 में ली एंट्री

Ball badminton Championship : अंतिम परिणाम

वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
पुरुष वर्ग बीकानेर चूरू टोंक, कोटा
महिला वर्ग बीकानेर चूरू जयपुर, चित्तौड़गढ़

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

  • महिला वर्ग: सलोनी (बीकानेर)

  • पुरुष वर्ग: सिद्धार्थ (बीकानेर)

  • सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी (महिला वर्ग): विभा (चूरू)

  • सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी (पुरुष वर्ग): राजकुमार (चूरू)

Rohit Sharma की फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट सामने आई, नतीजे ने किया सभी को हैरान

धारीवाल समापन समारोह के मुख्य अतिथि

समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व शहरी विकास एवं आवास मंत्री तथा कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल रहे। उन्होंने फाइनलिस्ट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्थान Ball badminton संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा, महासचिव शौकत अली मन्सूरी एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित रहे और विजेता-उपविजेता टीमों को बधाई दी।

Share this…