Ball badminton चैंपियनशिप का पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया शुभारंभ

749
Advertisement

जोधपुर। Ball badminton : 8वीं वेस्ट जोन नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप और चतुर्थ यूथ स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से शुरू हुई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज पाबूपुरा में 29 जून तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। वेस्ट जोन चैंपियनशिप में करीब 450 और यूथ स्टेट लेवल टूर्नामेंट में करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बारिश के कारण आज होने वाले मुकाबलों में व्यवधान पड़ा। अब सभी वर्गों के मुकाबले कल सुबह से शुरू होंगे।

RCA : जिला क्रिकेट संघों ने खोला खेल विभाग-परिषद के खिलाफ मोर्चा, कहा-क्रिकेट को बर्बाद करने की साजिश

राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि दोनों चैंपियनशिप्स का आयोजन राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं जोधपुर Ball badminton संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चैंपियनशिप में खेलने वाले विभिन्न राज्यों और राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों से भी मुलाकात की।

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

उद्घाटन समारोह में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई राजा राव, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत मंसूरी, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, जिला अध्यक्ष सलीम, जे पी व्यास, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share this…