Rajasthan में होगी 140 कोच की भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी, कर्मचारी चयन आयोग को सौंपा जिम्मा

575
140 coaches will be recruited in Rajasthan, government has given approval, Latest Sports Update
file photo
Advertisement

जयपुर। Rajasthan में 140 प्रशिक्षकों (कोच) की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 13 साल बाद राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा विभिन्न खेलो के लिए इन प्रशिक्षको की भर्ती की जा रही है। कोचेज की भर्ती का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग को सौंपा गया है। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। पहली बार घुड़सवारी, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग, योगा और मलखम्भ के खेलों के प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।

Rajasthan राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया है कि एनआईएस पटियाला, साई और भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से या फिर सीनियर राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी, जो स्नातक हो, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये।

Jaipur Sports : जयपुर जिला एथलेटिक संघ के चुनाव संपन्न, देवीशंकर अध्यक्ष, गोपाल सैनी सचिव निर्वाचित

इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सरकार द्वारा कोचेज के जिन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है, उनमें सर्वाधिक 18 पद एथलेटिक्स के हैं। इनके अलावा कुश्ती के 4, हॉकी के 8, तीरंदाजी के 7, बास्केटबॉल के 15, वॉलीबॉल एवं कबड्ड़ी के 7-7, फुटबॉल के 9, हैंडबॉल के 8, जिम्नास्टिक एवं बॉक्सिंग के 3-3, भारोत्तोलन के 2, साईक्लिंग, क्रिकेट, टेनिस के 2-2, तैराकी के 5, बैडमिन्टन के 5, खो-खो के 5, शूटिंग के 10, टेबल टेनिस के 4, घुड़सवारी के 5, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग के 3, वूशू, योगा और मलखम्भ के 2-2 पद शामिल हैं।

Chess World Cup : दिव्या देशमुख बनीं नई वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में कोनेरू हम्पी को दी शिकस्त

लिखित परीक्षा से होगी भर्ती

Rajasthan राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया है कि प्रशिक्षकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एक जनरल नॉलेज का पेपर होगा, जिसमें जियोग्राफी, इतिहास, कल्चरल, करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल होंगे। दूसरा पेपर स्पोर्ट्स एजूकेशन का होगा। दोनो पेपर 100-100 नंबर के होंगे। इसके बाद खेल परिषद् द्वारा प्रशिक्षकों का स्किल व फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। यह फिटनेस टेस्ट भी 100 नंबर का होगा। जबकि प्रशिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर 50 नम्बर तय किए गए हैं। इसके बाद ही वे प्रशिक्षक के पद पर चयन के पात्र होंगे।

Share this…