Paris Olympics Wrestling: चोटिल निशा मैच हारीं लेकिन जज्बे ने जीता दिल

0
160
Paris Olympics 2024 Wrestling Injured Nisha Dahiya lost the match but passion won hearts

पेरिस। Paris Olympics Wrestling में भारत की स्टार रेसलर निशा दहिया बेहद दर्दनाक तरीके से क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गईं। निशा इस इवेंट में 8-2 से आगे थीं और उनकी जीत सुनिश्चित लग रही थी और मैच समाप्त होने में महज 33 सेकंड का समय बाकी थी। लेकिन तभी निशा के कंधे में गंभीर चोट लग गई। मैच को रोककर उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया और उनके हाथ पर बैंड पहनाया गया। दर्द से कराहते हुए भी निशा ने मैच नहीं छोड़ा लेकिन उनकी चोट का फायदा विरोधी रेसलर ने उठाया। निशा इतनी दर्द में थीं कि 33 सेकंड का समय निकाल नहीं पाईं और कोरियाई पहलवान से आखिरकार उन्हें 10-8 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

चोट के कारण हाथ से फिसली जीत

मैच को इस तरह गंवाने के बाद निशा मैट पर ही लेटी रह गईं और फूट फूटकर रोने लगीं। उनकी आंखों में आंसू इस वजह से भी थे, क्योंकि वह जीत के काफी नजदीक थीं। 10 अंक हासिल कर लिए होते तो वह टेक्निकल सुपिरियोरिटी पर मैच जीत जातीं। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। वह मैट से उतरते वक्त भी फूट फूटकर रो रही थीं। वह वहीं मैट पर बैठ गईं और भावुक दिखीं।

Paris Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारत, नीरज-विनेश एक्शन में, भारत का 11वें दिन का शेड्यूल

मुकाबला नहीं छोड़ा और आखिर तक लड़ती रही

निशा चोटिल होकर Paris Olympics Wrestling क्वार्टर फाइनल में जरूर हार गई हैं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस जज्बे को दिखाकर निशा ने देश के लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने हार नहीं मानी और लड़ती रहीं। दो अंक से वह पिछड़ गईं, लेकिन जज्बे में वह दुनियाभर के किसी एथलीट से आगे रहीं। निशा ने हाथ में गंभीर चोट के बावजूद अपनी विपक्षी खिलाड़ी का सामना किया। जिस तरह से निशा खेल रही थीं, ऐसा लग रहा था कि वह भारत को एक पदक दिला देंगी। हालांकि, चोट ने उनसे यह मौका छीन लिया।

चोट कितनी गंभीर, इसकी पुष्टि नहीं

निशा की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल सका है। जिस तरह से निशा ने हाथ को पकड़ा था, मानो उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया हो। उस मैच की कमेंट्री कर रहीं साक्षी मलिक ने कहा था कि ओलंपिक शुरू होने से पहले ही निशा ने उन्हें बताया था कि उनके हाथ में कुछ दर्द है। इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल के मैच में निशा ने यूक्रेन की तेतिना रिजको सोवा को 6-4 से हराया था। इस मैच में निशा 4-1 से पिछड़ रही थीं। हालांकि, आखिरी कुछ मिनटों में निशा ने वापसी की और 6-4 से मैच अपने नाम किया था और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।