पेरिस। Paris Olympics: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड के अपने पहले थ्रो में ही नीरज ने 89.34 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका। ये उनका सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस भी रहा।
Neeraj Chopra🇮🇳 Qualify for the Finals 😍
First throw – 89.34m ✅#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Athletics #NeerajChopra@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @afiindia @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/ILmFXavDgG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 6, 2024
पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत की पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50kg के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया।
50 kg Women’s Wrestling 1/8 Elimination Round Update:
VINESH PULLS OFF THE MOTHER OF ALL UPSETS! 🤯🤯
She hands defending Gold 🥇 medallist Yui Sasaki of Japan her 4th loss of her career!
The 🇮🇳 wrestler Vinesh defeats Sasaki 3-2 to progress to the quarter-finals at the… pic.twitter.com/8XrfoUvFo3
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
किशोर जेना ने तीसरा थ्रो 80.21 मीटर फेंका
किशोर जेना ने क्वालीफिकेशन राउंड का पहला थ्रो 80.73 मीटर फेंका। लेकिन उनका दूसरा थ्रो फाउल हो गया। तीसरे थ्रो में उन्होंने 80.21 मीटर का स्कोर किया है। वे अभी ग्रुप-ए में 9वें स्थान पर हैं। अभी जेना डिस्कवालीफाई नहीं हुए हैं। ग्रुप-ए से अभी 4 प्लेयर्स ने क्वालिफाई किया है। जेवलिन क्वालिफिकेशन के 2 ग्रुप बने हुए हैं। दोनों ग्रुप में 16-16 प्लेयर हैं। 32 में से फाइनल के लिए 12 प्लेयर पहुंचेंगे। अभी ग्रुप-बी का रिजल्ट आना बाकी है। उसके बाद दोनों ग्रुप को मिलाकर 12 प्लेयर्स फाइनल में जाएंगे। ऐसे में जेना को रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
Paris Olympics में 11वें दिन (06 अगस्त ) का भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – किशोर जेना – दोपहर 1:50 बजे
महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 – किरण पहल – दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 बजे
Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में, शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – भारत बनाम चीन – दोपहर 1:30 बजे
Paris Olympics में अपने तीसरे मेडल से चूकीं मनु, चौथे नंबर पर रहीं
कुश्ती
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी – दोपहर 2:44 बजे
महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल – (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.
हॉकी
मेंस सेमीफाइनल – भारत बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे.