Paris Olympics: आर्चरी में दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल, बॉक्सिंग में लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंची

0
183
Paris Olympics 2024 Deepika kumari reached pre-quarter final in archery, Lovlina borgohain reached quarter finals in boxing
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics: बैडमिंटन और टेबल टेनिस के बाद अब बॉक्सिंग और आर्चरी से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई है। स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक ही दिन में फैन्स को 2 बार खुशखबरी दी। उन्होंने पहले राउंड ऑफ 32 के महिला सिंगल्स मुकाबले में एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी। इसके बाद नीदरलैंड की तीरंदाज को 6-2 से हारकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। दीपिका को अब 2 दिन बाद अगला मैच खेलना है।

वहीं बॉक्सिंग में भारत की स्टार ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त दी और क्वार्टरफाइनल में एंट्री की। अब लवलीना अपने दूसरे ओलंपिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं।

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला की ऐतिहिसिक जीत

Paris Olympics के 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टेबल टेनिस में भी भारत ने परचम फहरा दिया। पहली बार ओलंपिक में शिरकत कर रहीं भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला महिलाओं की एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अकुला भारत की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले मनिका बत्रा ने महिलाओं की सिंगल्स स्पर्धा के अंतिम 16 में जगह बनाई थी।

श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ 32 मैच में सिंगापुर की जियान झेंग को 4-2 से पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर की खिलाड़ी को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से पराजित किया। यह मैच छह गेम तक चला। झेंग ने मैच का पहला गेम जीतकर श्रीजा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद श्रीजा ने पलटवार करते हुए तीन लगातार गेम जीते। पांचवा गेम फिर झेंगे ने अपने नाम किया लेकिन छठे गेम में श्रीजा ने फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेम और यह मैच अपने नाम किया।

Paris Olympics: लवलीना-सिंधू होंगी एक्शन में, 5वें दिन भारत का शेड्यूल

लक्ष्य सेन-पीवी सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics में बैडमिंटन स्पर्धाओं से आज भारत के लिए शानदार खबर सामने आईं। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 3 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में 21-18 और 21-12 से शिकस्त देकर धमाका कर दिया। इस जीत के साथ ही लक्ष्य ने नाकआउट दौर में जगह बना ली। यह पहला मौका है जबकि लक्ष्य Olympics के नाकआउट राउंड में पहुंचे हैं। वहीं वीमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधू ने क्रिस्टीना कूबा को 21-5 और 21-10 से हराकर नाकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई किया।

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा का जबरा फैन, मिलने के लिए चलाई 22 हजार किमी साइकिल

Paris Olympics में भारत का 5वें दिन का शेड्यूल (31 जुलाई, बुधवार)

तीरंदाजी

  • महिला एकल राउंड ऑफ 64 – दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट (EST) – दोपहर 3:56 बजे
  • पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल (GBR) – रात 9:28 बजे

बैडमिंटन

  • महिला एकल ग्रुप एम – पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा (EST) – दोपहर 12:50 बजे
  • पुरुष एकल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (INA) – शाम 6:20 बजे
  • पुरुष एकल ग्रुप K – एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फ़ैट (VIE) – रात 11:00 बजे

इक्वेस्ट्रियन

  • ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज – अनुश अग्रवाल – दोपहर 1:58 बजे

Paris 2024 Olympics: मनु ने रखा भारत का मान, सरबजोत के साथ जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल

शूटिंग

  • पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे
  • महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

रोइंग

  • पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 – बलराज पंवार – दोपहर 1:24 बजे

बॉक्सिंग

  • महिलाओं का 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 – लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (NOR) – दोपहर 3:50 बजे
  • पुरुषों का 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (ECU) – रात 12:18 बजे

टेबल टेनिस

  • महिला एकल राउंड ऑफ 32 – श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) – दोपहर 2:30 बजे
  • महिला एकल राउंड ऑफ 16 – मनिका बत्रा बनाम TBD – रात 8:30 बजे