Paris Olympics: लवलीना-सिंधू होंगी एक्शन में, 5वें दिन भारत का शेड्यूल

0
306
Paris Olympics 2024 Day 5 Lovlina borgohain, PV Sindhu will be in action, Full Schedule of India

पेरिस। Paris Olympics के मेडल इवेंट के 5वें दिन भारत के कई स्टार एडलीट एक्शन में दिखाई देंगे। ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन आज बॉक्सिंग में अपने पेरिस 2024 ओलंपिक अभियान का आगाज़ करेंगी। लवलीना ने टोक्यो 2020 में 69 किग्रा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन अब वह पेरिस 2024 में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। आपको बता दें कि 69 किग्रा अब ओलंपिक भार वर्ग का हिस्सा नहीं है।

लवलीना एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज के रूप में पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और दोपहर 3.50 बजे राउंड ऑफ 32 मुकाबले में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टेड का सामना करेंगी। निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) अपने शुरुआती मुकाबले में इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो से मुकाबला करेंगे।

IND vs SL 3rd T20 : सुपर ओवर में जीता भारत, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

शूटिंग और आर्चरी में भी उतरेंगे भारतीय एथलीट

बॉक्सिंग और बैडमिंटन के अलावा, भारतीय एथलीट आज Paris Olympics की निशानेबाजी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और रोइंग स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पिछले साल एशियाई खेलों में सबसे सफल भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर हमवतन स्वप्निल कुसाले के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लेंगे। आर्चरी में चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 में प्रतिस्पर्धा करेंगे और आर्चरी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश करेंगे। महिलाओं की प्रतियोगिता में दीपिका का मुकाबला दोपहर 3.56 बजे एस्टोनिया की रीना परनाट से होगा, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता में तरुणदीप का मुकाबला रात 9.28 बजे ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से होगा।

Paris Olympics: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग, आर्चरी में भजन कौर की शानदार जीत

Paris Olympics में भारत का 5वें दिन का शेड्यूल (31 जुलाई, बुधवार)

तीरंदाजी

  • महिला एकल राउंड ऑफ 64 – दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट (EST) – दोपहर 3:56 बजे
  • पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल (GBR) – रात 9:28 बजे

बैडमिंटन

  • महिला एकल ग्रुप एम – पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा (EST) – दोपहर 12:50 बजे
  • पुरुष एकल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (INA) – शाम 6:20 बजे
  • पुरुष एकल ग्रुप K – एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फ़ैट (VIE) – रात 11:00 बजे

इक्वेस्ट्रियन

  • ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज – अनुश अग्रवाल – दोपहर 1:58 बजे

Paris 2024 Olympics: मनु ने रखा भारत का मान, सरबजोत के साथ जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल

शूटिंग

  • पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे
  • महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

रोइंग

  • पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 – बलराज पंवार – दोपहर 1:24 बजे

बॉक्सिंग

  • महिलाओं का 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 – लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (NOR) – दोपहर 3:50 बजे
  • पुरुषों का 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (ECU) – रात 12:18 बजे

टेबल टेनिस

  • महिला एकल राउंड ऑफ 32 – श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) – दोपहर 2:30 बजे
  • महिला एकल राउंड ऑफ 16 – मनिका बत्रा बनाम TBD – रात 8:30 बजे