Paris Olympics: आज आएगा भारत का पहला गोल्ड! नीरज चोपड़ा उतरेंगे जेवलिन थ्रो फाइनल में

0
371
Paris Olympics 2024 day 13 full schedule india Neeraj chopra javelin throw final

पेरिस। Paris Olympics में भारत की गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा आज एक्शन में होंगे। नीरज आज पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगे। 26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में ही 89.34 मीटर भाला फेंका था और पहले स्थान पर रहे। ऐसे में भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। नीरज चोपड़ा का इवेंट रात 11.55 बजे से होगा। मुकाबले में नीरज के सामने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अहमद नदीम की चुनौती होगी। पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत 2 मेडल इवेंट में उतरेगा, जिनमें से एक जेवलिन थ्रो होगा और दूसरा मेंस हॉकी।

प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगे नीरज

Paris Olympics जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में जब नीरज थ्रो के लिए आए तो अपने पहले ही थ्रो से तहलका मचा दिया। नीरज ने 89.34 मीटर का थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट थ्रो था। इसके साथ ही नीरज ने पहले ही प्रयास में 84 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क को पीछे छोड़ते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। उस दौरान नीरज जितने कॉन्फिडेंट दिख रहे थे, उससे फैंस को उनसे गोल्ड की उम्मीद बढ़ गई है। लिहाजा नीरज फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे।

Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान

नीरज खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे। अगर नीरज कोई भी मेडल अपने नाम करते हैं तो भी वह स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। स्वतंत्रता के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज), पहलवान सुशील कुमार (एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज) और निशानेबाज मनु भाकर (दो ब्रॉन्ज) ही भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत पाए हैं।

Paris Olympics के 13वें दिन भारत का शेड्यूल…

गोल्फ
– महिला व्यक्तिगत राउंड-2: अदिति अशोक और दीक्षा डागर (दोपहर 12.30 बजे से)

एथलेटिक्स
– महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड: ज्योति याराजी (दोपहर 2.05 बजे से)
– पुरुष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा (देर रात 11.55 बजे से)

कुश्ती
– पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल: अमन सहरावत (दोपहर 2.30 बजे)
– महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल: अंशु मलिक (दोपहर 2.30 बजे से)

हॉकी
– पुरुष कांस्य पदक मैच: भारत बनाम स्पेन (शाम 5.30 बजे से)