Paris Olympics में 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड में भारत बाहर, टीमें टॉप-4 में नहीं पहुंची

0
417
Paris Olympics 2024 Day 1 Live, India out in 10 m Air Rifle Mixed team event, Balraj disappoint in rowing
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics की शूटिंग स्पर्धा में मेडल इवेंट के पहले दिन भारत को निराशा हाथ लगी। भारतीय शूटर्स 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहे। भारत की टीम-1 एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें नंबर पर रही। जबकि टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर रहे। इस इवेंट से टॉप 4 जोड़ियों को मेडल राउंड में पहुंचना था लेकिन भारत टॉप 4 में जगह नहीं बना सका।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए टॉप-4 टीमों चीन, कोरिया, कजाकिस्तान और जर्मनी ने मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इसमें गोल्ड मेडल मुकाबला चीन और कोरिया के बीच खेला जाएगा। जबकि कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा।

बलराज पंवार हीट में चौथे स्थान पर रहे

पेरिस ओलंपिक में स्पर्धा की शुरुआत शनिवार से हो गई है और इसमें भारत के एकमात्र रोइंग खिलाड़ी बलराज पुरुष एकल स्पर्धा की पहली हीट रेस में चौथे स्थान पर रहे और अब वह रेपेचेज में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया। वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे। बलराज हालांकि सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गए, लेकिन उनके पास रेपेचेज के जरिए दूसरा मौका मिलेगा।

Paris Olympics के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

नौकायन

दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज

निशानेबाजी

दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान

मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)

* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे

Paris Olympics 2024 का भव्य शुभारंभ, सीन नदी की लहरों पर लहराया तिरंगाा

टेनिस

दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)

बैडमिंटन

शाम 7:10 बजे – पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे – पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)

टेबल टेनिस

शाम 7:15 बजे – पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)

हॉकी

रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-

Paris Olympics_ मुक्केबाजी

रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)