पेरिस। Paris Olympics में बैडमिंटन स्पर्धाओं से आज भारत के लिए शानदार खबर सामने आईं। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 3 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में 21-18 और 21-12 से शिकस्त देकर धमाका कर दिया। इस जीत के साथ ही लक्ष्य ने नाकआउट दौर में जगह बना ली। यह पहला मौका है जबकि लक्ष्य ओलंपिक के नाकआउट राउंड में पहुंचे हैं। वहीं वीमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधू ने क्रिस्टीना कूबा को 21-5 और 21-10 से हराकर नाकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई किया।
Lakshya Enters Round of 16 in Style in his maiden #Olympics! 😍🔥
Gets the better of WR-4 Christie 🇮🇩 in straight games. 🔝
📸: @badmintonphoto#Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/xMub2m8Tbu
— BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2024
लक्ष्य-क्रिस्टी में जबर्दस्त टक्कर
पहले गेम की शुरूआत के साथ ही वर्ल्ड नंबर 3 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने लक्ष्य पर दबाव बनाना शुरू किया और लगातार अंक हांसिल कर लक्ष्य पर 8-2 की बढ़त बना ली। यहां से लक्ष्य ने पलटवार किया और एक के बाद एक लगातार 7 अंक हांसिल किए और पहले गेम में 11-10 की बढ़त बना ली। दोनों खिलाड़ियों में एक-एक अंक के लिए जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। हालांकि आखिर में लक्ष्य ने पहला गेम 21-18 के अंतर से जीत लिया।
दूसरे गेम में पहला अंक क्रिस्टी के खाते में गया लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने पलटवार किया और एक के बाद एक अंक बटोरकर क्रिस्टी पर 10-5 से बढ़त बना ली। आखिर में लक्ष्य ने दूसरा गेम भी 21-12 से अपने नाम किया।
Group Winner. ✅ Place in Quarterfinal. ✅
Keep going Sindhu! 🇮🇳
📸: @badmintonphoto#Paris2024#IndiaAtParis24#Cheer4Bharat#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/bWSYdjIkH8
— BAI Media (@BAI_Media) July 31, 2024
दोनों गेम एकतरफा अंदाज में जीते सिंधू ने
वहीं वीमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधू ने क्रिस्टीना कूबा को 21-5 और 21-10 से हराकर नाकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई किया। मैच की शुरूआत के साथ ही सिंधू ने क्रिस्टीन कुबा पर एक तरफा अंदाज में बढ़त बनानी शुरू कर दी। सिंधू ने लगातार अंक बटोरे और क्रिस्टीना पर अपनी बढ़त को 6-0 तक पहुंचा दिया। यहां पर कुबा ने दो अंक हांसिल किए लेकिन सिंधू ने फिर एक के बाद एक दो अंक लेकर अपनी बढ़त को 8-2 कर दिया। अंत में सिंधू ने 21-5 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में कूबा ने पहले गेम की तुलना में बेहतर खेल दिखाया और शुरूआती अंक भी हांसिल किए। लेकिन बाद में सिंधू ने लगातार अंक हांसिल करते हुए पहले 11-6 की बढ़त हांसिल कर ली और फिर 21-10 से दूसरा गेम भी अपने नाम किया।
शूटिंग और आर्चरी में भी उतरेंगे भारतीय एथलीट
बॉक्सिंग और बैडमिंटन के अलावा, भारतीय एथलीट आज Paris Olympics की निशानेबाजी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और रोइंग स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पिछले साल एशियाई खेलों में सबसे सफल भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर हमवतन स्वप्निल कुसाले के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लेंगे। आर्चरी में चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 में प्रतिस्पर्धा करेंगे और आर्चरी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश करेंगे। महिलाओं की प्रतियोगिता में दीपिका का मुकाबला दोपहर 3.56 बजे एस्टोनिया की रीना परनाट से होगा, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता में तरुणदीप का मुकाबला रात 9.28 बजे ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से होगा।
Paris Olympics: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग, आर्चरी में भजन कौर की शानदार जीत
Paris Olympics में भारत का 5वें दिन का शेड्यूल (31 जुलाई, बुधवार)
तीरंदाजी
- महिला एकल राउंड ऑफ 64 – दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट (EST) – दोपहर 3:56 बजे
- पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल (GBR) – रात 9:28 बजे
बैडमिंटन
- महिला एकल ग्रुप एम – पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा (EST) – दोपहर 12:50 बजे
- पुरुष एकल ग्रुप एल – लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (INA) – शाम 6:20 बजे
- पुरुष एकल ग्रुप K – एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फ़ैट (VIE) – रात 11:00 बजे
इक्वेस्ट्रियन
- ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज – अनुश अग्रवाल – दोपहर 1:58 बजे
Paris 2024 Olympics: मनु ने रखा भारत का मान, सरबजोत के साथ जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल
शूटिंग
- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे
- महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
रोइंग
- पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 – बलराज पंवार – दोपहर 1:24 बजे
बॉक्सिंग
- महिलाओं का 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 – लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (NOR) – दोपहर 3:50 बजे
- पुरुषों का 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (ECU) – रात 12:18 बजे
टेबल टेनिस
- महिला एकल राउंड ऑफ 32 – श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) – दोपहर 2:30 बजे
- महिला एकल राउंड ऑफ 16 – मनिका बत्रा बनाम TBD – रात 8:30 बजे