पेरिस। Paris Olympics में रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। यह भारत का छठा मेडल है। अमन की उम्र इस समय 21 साल 24 दिन है लिहाजा वो भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट भी बन गए हैं। भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है। अमन ने फ्री-स्टाइल 57ाह कैटेगरी में प्यूर्टाे रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। यह आसान नहीं था, इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था। लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 किग्रा वजन घटाया। अमन ने यह जीत जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की। पहला पॉइंट गंवाने के बाद अमन ने आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी को थकाया। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक बटोरकर एकतरफा अंदाज में ब्रॉन्ज जीता।
Here comes our 6th Medal 🇮🇳🥉
Huge congrats to Aman Sehrawat for making history as the first Indian wrestler to secure a medal at the Paris Games! On his Olympic debut, he grabs Bronze with flair.
He also becomes India’s youngest Olympic medalist.👏👏#TeamIndia |… pic.twitter.com/mCyBATs6UM
— BCCI (@BCCI) August 9, 2024
इससे पहले, छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे।
Wrestling (Men’s freestyle 57kg Semifinal) :Aman Sehrawat will be in action at 9:45PM.
Watch LIVE on DD Sports 1.0 📺 (DD Free Dish) #Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #wrestling @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational… pic.twitter.com/P9u2cm5VTZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
अमन ने दिखाया दम, एकतरफा जीते दो मुकाबले
Paris Olympics में रेसलिंग के 57 किग्रा भार वर्ग में अमन सहरावत ने शानदार खेल दिखाया। प्री क्वार्टर फाइनल में अमन का पहला मुकाबला मैसेडोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव से हुआ। अमन ने ईगोरोव को इस मैच में एक भी अंक हांसिल नहीं करने दिया और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला 10-0 से जीता।
Aman Sehrawat moves to the Semi Finals 🔥
🤼♂️ He defeated Zelimkhan Abakarov of Albania by 12-0.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #wrestling@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive pic.twitter.com/xenNR7KAmi
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
इसी के साथ अमन ने इस भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यहां अमन का सामना अल्बानिया के अबकारोव जेलिमखान से हुआ। यहां भी अमन ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और जेलिमखान को कोई मौका नहीं दिया। अमन ने ये मुकाबला भी एकतरफा अंदाज में 12-0 के अंतर से जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। सेमीफाइनल तक के सफर में अमन ने अपने विरोधी पहलवानों को एक भी अंक हांसिल नहीं करने दिया।
अदिति और दीक्षा से प्रभावित करने की उम्मीद
गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर व्यक्तिगत वर्ग में चुनौती पेश कर रही हैं। अदिति और दीक्षा फिलहाल काफी पीछे चल रही हैं, लेकिन इन दोनों से ही वापसी करने की उम्मीद है। दीक्षा ने टोक्यो ओलंपिक में प्रभावित किया था और वह पदक जीतने के करीब पहुंच गई थीं। भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में चार कांस्य और एक रजत सहित पांच पदक जीते हैं।
भारत का Paris Olympics के 15वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है…
गोल्फ
– महिला व्यक्तिगत फाइनलः अदिति अशोक और दीक्षा डागर (दोपहर 12.30 बजे से)
कुश्ती
– महिला फ्री स्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनलः रितिका हुड्डा बनाम बेर्नाडेट नागी (हंगरी) (दोपहर 2.51 बजे से)