Rajasthan में 29 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न नौकरी
खिलाड़ियों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी बढ़ाया
जयपुर। Rajasthan सरकार राज्य के खेल पदक विजेता 29 खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके अलावा राज्य के खिलाड़ियों को अब दैनिक भत्ता भी दोगुना मिलेगा।
इस प्रस्ताव के अनुसार, प्रवर्ग ‘क’ के 11 खिलाड़ियों को राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान आबकारी सेवा, राजस्थान वन सेवा, Rajasthan शिक्षा विभाग व तकनीकी अभियांत्रिकी सेवा में नियुक्ति दी जाएगी। इनमें से छह खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक व पांच खिलाड़ियों को सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
5 नवंबर से IPL-13 प्ले-ऑफ: पहला क्वालिफायर और फाइनल दुबई में
इसी प्रकार, प्रवर्ग ‘ख’ में 11 खिलाड़ियों पुलिस उप निरीक्षक, एक खिलाड़ी को आबकारी रक्षक, पांच खिलाड़ियों को क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा एक खिलाड़ी को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक-द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
दैनिक भत्ते को भी दोगुना किया
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को वर्तमान में मिलने वाले दैनिक भत्ते को भी दोगुना करने का फैसला किया है। अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रतिदिन 500 रुपये के स्थान पर 1000 रुपये तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 300 रुपये के स्थान पर 600 रुपये मिलेंगे।
Mumbai Indians की खुमारी Rajasthan ने उतारी, स्टोक्स का शतक
सैफ गेम्स के मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न सर्विस
Rajasthan भारत का ऐसा पहला प्रदेश बन गया है जहां कि सैफ गेम्स के मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न सर्विस देने जा रही है सरकार। Rajasthan के खिलाड़ियों के लिए जिस तरह की आउट ऑफ टर्न पॉलिसी लागू की गई है ऐसी पॉलिसी पूरे भारत में किसी भी राज्य में नहीं है। अब ओलिंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ और सैफ गेम्स के मेडलिस्ट प्रदेश में नौकरी के लिए मोहताज नहीं रहेंगे। अभी सीएम ने ए ओर बी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी को ओके किया है। जल्द ही सी ग्रेड वालों को भी सीधे नौकरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सी ग्रेड में 400 से ज्यादा खिलाड़ियों को सीधे नौकरी मिलने की उम्मीद है।
Asian Online Chess: भारतीय महिलाओं को गोल्ड मैडल
ए ग्रेड में इन खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
राजूलाल चौधरी, रजत चौहान, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश निठारवाल, जितेन्द्र, शालिनी पाठक, देवेन्द्र झाझड़िया, सुंदर गुर्जर, संदीप मान, कृष्णा नागर, निशा कंवर (पांचों पैरा)। इसके अलावा 18 खिलाड़ियों को बी ग्रेड में नौकरी देने का फैसला हो गया है।
Rajasthan में आगे और क्या-क्या होगा खिलाड़ियों के लिए
- जूनियर अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट को भी आउट ऑफ टर्न सर्विस का लाभ दिलाया जाएगा।
- 2016 से पहले के मेडलिस्ट को भी इस स्कीम में शामिल कराने की कोशिश होगी
- पहली बार बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
- कुछ और खेलों को भी इस पॉलिसी में शामिल कराने का प्रयास होगा