Tokyo 2020: दिसंबर से शुरू होंगे एथलीट्स के लिए ओलंपिक क्वालिफायर

0
894

Tokyo 2020 में जाने का भारतीय एथलीट्स को मिलेगा अवसर

हिमा दास, दुती चंद, जिनसन जानसन, सुधा सिंह और पारुल चौधरी कतार में

नई दिल्ली। Tokyo 2020 में जाने का सपना देखने वाले एथलीट्स के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर से इन एथलीट्स के लिए ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट्स की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास यह सुनहरा अवसर होगा कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकें।

फिलहाल भारत के नामचीन एथलीट पटियाला और कई स्थानों पर चल रहे ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनमें हिमा दास, सुधा सिंह, पारूल चैधरी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। ओलंपिक के लिए फिलहाल 9 भारतीय एथलीट क्वालिफाई कर चुके हैं। ये सभी कोरोना महामारी के फैलने से पहले हुए क्वालिफाइंग राउंड से टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुके थे। कोरोना के कारण पिछले मार्च से क्वालिफाइंग टूर्नामेंट बंद हैं।

Tokyo Olympic को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास Tokyo Olympic क्वालिफिकेशन के लिए करीब 8 महीने का समय बाकी है।

ये नौ भारतीय कर चुके क्वालीफाई

  • नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो)
  • शिवपाल सिंह (जैवलिन थ्रो)
  • अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज)
  • भावना जाट (पैदल चाल)
  • इरफान केटी (20 किमी पैदल चाल)
  • मिक्स रिले टीम (विस्मया, कृष्णा मैथ्यू, मुहम्मद अनस यहिया, नोह निर्मल )
  • 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश ने पिछले साल दोहा में हुई विश्व चैंपियनशिप में नए भारतीय रिकार्ड के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।
  • चंदौली के जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में क्वालीफाई  किया था।

ये खिलाड़ी जाएंगे अभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 

400 मीटर दौड़ की धाविका हिमा दास, 100 और 200 मीटर की धाविका दुती चंद, 1500 मीटर दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी जिनसन जानसन, 3000 मीटर स्टीपलचेज की धाविका रायबरेली की सुधा सिंह व मेरठ की पारुल चौधरी समेत कई एथलीटों को अभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है। मैराथन और 50 किलोमीटर पैदल चाल के लिए खिलाड़ी 01 दिसम्बर से 31 मई 2021 तक क्वालीफाई कर सकेंगे। वहीं अन्य स्पर्धाओं में क्वालीफाइंग करने का समय 01 दिसम्बर से 29 जून 2021 तक निर्धारित किया गया है।

एथलीटों के लिए राष्ट्रीय कैम्पों की होगी शुरुआत 

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स दिसम्बर से एथलेटिक्स की चैंपिनशिप और कुछ लीग के आयोजन का कैलेण्डर तैयार कर रहा है। जल्द ही प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इस तरह एथलीटों के पास करीब आठ माह का समय रहेगा कि वे विभिन्न प्रतियोगिताओं और चैंपियनशिप में Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई कर सकें। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ऊटी, बेंगलुरू और पटियाला में एथलीट ट्रेनिंग कर रहे हैं। जल्द ही अन्य एथलीटों के लिए राष्ट्रीय कैम्पों की शुरुआत होगी। चैंपियनशिप, ओपेन नेशनल और ग्रां प्री प्रतियोगिताएं नवम्बर के आखिरी सप्ताह से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here