U-17 women world cup: भारत 2022 में करेगा मेजबानी

1346
india will host fifa u-17 women world cup 2022 latest sports news in hindi
Advertisement

U-17 women world cup: फीफा परिषद ने मंजूरी दी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने पुष्टि कर दी है कि भारत 2022 में फीफा U-17 women world cup की मेजबानी करेगा। फीफा ने अंडर-20 महिला विश्व कप 2020 और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को 2021 के शुरू में कराने का इस साल फैसला किया था लेकिन फीफा ने मेजबान सदस्य संघों और अन्य अंशधारकों से कोरोना की स्थिति के मद्देनजर बातचीत का सिलसिला जारी रखा था क्योंकि इन आयु वर्ग टूर्नामेंटों को लेकर सभी की चिंता बनी हुई थी।

ISL: एंगुलो के 2 गोल से बची गोवा, बेंगलुरु से 2-2 से ड्रॉ खेला

कोरोना के कारण इन टूर्नामेंटों के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों को पूरा कर पाना भी मुश्किल हो रहा था। फीफा परिसंघों के कोविड-19 कार्य समूह ने इन सभी बातों पर विचार करने के बाद 2020 के इन दोनों युवा महिला टूर्नामेंटों को रद्द करने का फैसला किया।

Australian Open: कोरोना के बावजूद समय पर होगा टूर्नामेंट

इसके बाद दोनों टूर्नामेंटों को आयोजित करने की जिम्मेदारी उन देशों को ही देने की सिफारिश की जो मूल रूप से इनके मेजबान थे। फीफा परिषद के ब्यूरो ने मंजूरी दी है कि कोस्टा रिका 2022 में फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप और भारत 2022 में फीफा U-17 women world cup की मेजबानी करेंगे।

Share this…

Leave a Reply