Europa League में टॉटनहम ने लूडोगोरेटस को 3-1 से हराया
नई दिल्ली। हैरी केन ने टॉटनहम के लिए अपना 200वां गोल दागा, जिसकी बदौलत टॉटनहम ने Europa League में लूडोगोरेट्स को 3-1 से मात दी। इस मैच के दौरान टॉटनहम पूरी तरह से लूडोगोरेट्स पर हावी दिखी और बेहतरीन खेल के दम पर इस टीम को हराने में सफलता हासिल की।
पिछले सप्ताह रॉयल एंटवर्प के खिलाफ मिली 0-1 की हार के बाद टॉटनहम के मैनेजर जोस मौरिन्हो ने केन को पहली बार प्रतियोगिता में खिलाया। अपने 300वें मैच में केन को अपनी टीम को 1-0 से आगे करने में सिर्फ 13 मिनट लगे। केन ने टॉटमहम के लिए अपना पहला गोल Europa League में 2011 में शामरॉक रोवर्स के खिलाफ किया था। 32वें मिनट में लुकास मौरा ने टॉटनहम की बढ़त को 2-0 कर दिया।
Champions League: बार्सिलोना की जीत की हैट्रिक
केन हाफटाइम तक मैदान पर रहे और उसके बाद कार्लोस विनिसियस को उनकी जगह उतारा गया। दूसरे हाफ में क्लाउडियू केसेरू ने 52वें मिनट में गोल दागकर लूडोगोरेट्स की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन गियोवानी लो सेल्सो ने 62वें मिनट में गोल दागकर टॉटनहम की बढ़त 3-1 कर दी, जो निर्णायक साबित हुई। इसके बाद विरोधी टीम कोई गोल नहीं कर पाई और हार गई।
Paris Masters: Nadal की 1000वीं जीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !
वहीं Europa League के एक अन्य मुकाबले में रेंजर्स के खिलाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही बेनफिका ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और इंजरी टाइम में किए गए बराबरी के गोल के साथ मुकबला 3-3 से ड्रॉ कराने में सफल रही। रेंजर्स की टीम एक समय 3-1 से आगे चल रही थीए लेकिन 77वें मिनट में राफा सिल्वा ने बेनफिका के लिए गोल दागकर अंतर को कम किया और फिर डार्विन नुनेज ने अतिरिक्त समय में (90+1), में गोल कर बेनफिका को मैच 3-3 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। अन्य मैचों में रोमा ने क्लज को 5-0 से हराया, जबकि रीयल सोसिएदाद को एजेड अल्कमार के हाथों अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।