नई दिल्ली। बेल्जियम की Football क्लब एंडेरलेच का एक खिलाड़ी और चिकित्सा दल से जुड़े एक सदस्य को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है। क्लब ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य की पहचान उजागर किए बिना बताया कि दोनों क्वारंटाइन पर हैं।
F-1: Lewis Hamilton ने रचा इतिहास, माइकल शूमाकर का रिकाॅर्ड तोड़ा
बेल्जियम में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए लोगों को सात दिनों तक क्वारंटाइन पर रहना होता है। एंडरलेच 34 लीग खिताब के साथ बेल्जियम की सबसे सफल क्लब है। टीम के कई खिलाड़ी सितंबर में कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिले थे। बेल्जियम में कोविड-19 से अब तक 10,500 ये अधिक लोगों की मौत हुई है।
डियोगो जोटा की मदद से लिवरपूल जीता
लिवरपूल। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेतहरीन वापसी करते हुए गत विजेता लिवरपूल ने एनफील्ड स्टेडियम में खेले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) Football के मुकाबले में शेफील्ड युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया। शेफील्ड ने मैच के 13वें मिनट में ही सेंडर बेर्जे के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया। बेर्जे ने यह गोल पेनाल्टी पर दागा। लिवरपूल की टीम ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की।
Rajasthan में खिलाड़ियों को दिया सरकार ने तोहफा
मेजबान लिवरपूल ने 41वें मिनट में रॉबर्टो फिर्मिनो के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। लिवरपूल ने दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद एक और गोल करके मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। लिवरपूल Football टीम के लिए यह गोल डियोगो जोटा ने 64वें मिनट में दागा। मेजबान टीम ने अंत तक इस स्कोर को कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
लिवरपूल की एनफील्ड स्टेडियम में पिछले 29 लीग मैचों में यह 28वीं जीत है। लिवरपूल की टीम ईपीएल में अपने पिछले दो मुकाबले नहीं जीत पाई थी और अब इस जीत से उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। वहीं, शेफील्ड युनाइटेड को पिछले छह मैचों से एक भी अंक नहीं मिला है।