Champions League: बार्सिलोना ने डायनामो कीव को 2-1 से दी मात
नई दिल्ली। Lionel Messi ने एक बार फिर पेनल्टी पर गोल दागा। इससे बार्सिलोना ने Champions League फुटबॉल में डायनामो कीव को 2-1 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। Messi ने इस सत्र में लीग में अपने तीनों गोल पेनल्टी पर किए हैं। Messi का यह यूरोपीय प्रतिस्पर्धा में 150वें मैच 146 चैंपियंस लीग, 4 सुपर कप था।
उनके Champions League में 118 गोल हो गए हैं। Messi ने यह गोल पांचवें मिनट में किया। एक गोल गेरार्ड पीक 65वें मिनट ने किया। डायनामो के लिए एकमात्र गोल विक्टर साइगांकोव ने 75वें मिनट में किया।
Women’s T-20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया
Champions League के 100वें मैच में मारोता का डबल
बुडापेस्ट। कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराता 7वें, 60वें मिनट के दो गोल मदद से जुवेंटस ने Champions League में फेरेंकवारोस को 4-1 से पराजित किया। रोनाल्डो इससे पहले सिरी ए से मुकाबले में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे। उसमें गोल भी किया था। मोराता का यह जुवेंटस के लिए 100वां मैच था।
पहले तीन मैचों में जुवेंटस के छह में से चार गोल मोराता ने किए हैं। । तीसरा गोल पाउलो डायबाला 72वें मिनट ने किया, जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी 81वें मिनट ने एक आत्मघाती गोल दागा। फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया।
Paris Masters 2020 : वावरिंका ने इवांस को किया बाहर
पीएसजी को मिली मात
आरबी लेपजिंग ने Champions League में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही पेरिस सेंट जर्मेन पीएसजी को 2-1 से पराजित किया। पीएसजी को एंजेल डि मारियो ने छठे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। इसके बाद लेपजिंग के लिए क्रिस्टोफिर नेकुंकू 41वें मिनट ने बराबरी दिलाई और 57वें मिनट इमिल फोर्सबर्ग ने जीत दिला दी। अन्य मैचों में चेल्सी ने रेनेस को 3-0 से और सेविला ने क्रास्नोडार को 3-2 से हराया