World athletics Championships कल से, नीरज की नजरें दूसरे स्वर्ण पर, भारत का 19 सदस्यीय दल पेश करेगा चुनौती

370
world athletics championships 2025 kick starts tomorrow, neeraj chopra, javelin throw, latest sports updated
Advertisement

टोक्यो। World athletics Championships : भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शनिवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World athletics Championships) में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे। 19 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे नीरज इस प्रतियोगिता में देश की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे हैं। नीरज ने 2023 में इसी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। अगर वे इस बार भी गोल्ड जीतने में सफल रहते हैं तो पुरुष भाला फेंक में लगातार दो स्वर्ण जीतने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

कब और कहाँ होगा मुकाबला

  • क्वालिफाइंग राउंड: 17 सितंबर

  • फाइनल मुकाबला: 18 सितंबर

नीरज के पास इस बार भी स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका है। अगर वे सफल रहते हैं तो चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी यान जेलेजनी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। खास बात यह है कि जेलेजनी इस समय नीरज के कोच भी हैं।

सबसे बड़ा मुकाबला – नीरज बनाम अरशद नदीम

World Athletics Championship: कदमों में दुनिया, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास; बने वर्ल्ड चैम्पियन

World athletics Championships में नीरज की सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान के स्टार और पेरिस ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से होगी। नीरज और नदीम एक साल से अधिक समय बाद आमने-सामने होंगे। पेरिस ओलंपिक में नदीम ने स्वर्ण जीता था और नीरज को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में यह चैंपियनशिप नीरज के लिए उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

World Boxing Championship में मीनाक्षी हुड्डा सेमीफाइनल में, भारत का चौथा पदक पक्का

World athletics Championships : बाकी दावेदार

नीरज के लिए यह सफर आसान नहीं होगा। उनके सामने अन्य बड़े खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे –

  • जूलियन वेबर (जर्मनी) – हाल के डायमंड लीग विजेता

  • एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – दो बार के विश्व चैंपियन

  • जूलियस येगो (केन्या) – 2015 विश्व चैंपियन

  • केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो) – 2012 ओलंपिक चैंपियन

  • वाडलेज (चेक गणराज्य) – अनुभवी खिलाड़ी

  • लुइज डा सिल्वा (ब्राजील) – जिन्होंने हाल ही में 91 मीटर थ्रो के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया

Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर बढ़ा विवाद, फैंस में जबरदस्त नाराजगी, मैच बायकॉट की अपील

World athletics Championships 2025 के लिए भारतीय टीम

Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे, क्वालिफिकेशन में रहे टॉप पर

पुरुष वर्ग: अनिमेष कुजूर (200 मीटर), तेजस शिरसे (110 मीटर हर्डल्स), सर्वेश कुशारे (हाई जंप), मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जंप), प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप), अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), सचिन यादव (जैवलिन थ्रो), यशवीर सिंह (जैवलिन थ्रो), रोहित यादव (जैवलिन थ्रो), गुलवीर सिंह (5000 मीटर, 10000 मीटर), सर्विन सेबास्टियन (20 किमी रेस वॉक), राम बाबू (35 किमी रेस वॉक), संदीप कुमार (35 किमी रेस वॉक)

महिला वर्ग: पूजा (1500 मीटर, 800 मीटर), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अन्नू रानी (जैवलिन थ्रो), प्रियंका गोस्वामी (35 किमी रेस वॉक)

पिछली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 28 सदस्यीय दल भेजा था, जिसमें सात रिले धावक भी शामिल थे।

Share this…