Norway Chess : शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर पहुंचे डी गुकेश

652
Advertisement

स्टावेंजर (नॉर्वे)। Norway Chess : मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने Norway Chess टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। गुकेश ने टूर्नामेंट के 9वें राउंड में चीन के वेई यी को शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में उनकी चौथी जीत है। इस जीत के साथ गुकेश के 14.5 अंक हो गए हैं और तालिका में शीर्ष पर मौजूद मैग्नस कार्लसन से सिर्फ आधा अंक पीछे हैं। गुकेश दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

FIFA World Cup 2026 : उज्बेकिस्तान और जॉर्डन ने किया पहली बार फुटबाल वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

वेई ने इस खेल में रॉक-सॉलिड पेट्रोफ खेला, लेकिन कमेंटेटरों को डर था कि वह विश्व चैंपियनशिप की तैयारी में ठोकर खाएंगे। गुकेश ने वेई यी के खिलाफ शुरुआती में बड़ा जोखिम उठाया, लेकिन जीतने के लिए अपनी शैली में फिर बदलाव किया और जीत हासिल की। इससे पहले गुकेश ने Norway Chess 2025 टूर्नामेंट के राउंड 6 में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने एरिगैसी को भी हराया था। हालांकि, आठवें राउंड में गुकेश को नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा। अब नौवें राउंड में जीत के साथ गुकेश ने खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

Share this…