ICC Women’s WC: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, बन रहे ऐसे समीकरण

18
ICC Women's WC team india may encounter australia in semifinal, these are the equations, latest sports update
Advertisement

मुंबई। ICC Women’s WC: टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। बीती रात नवी मुंबई में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 53 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली बाकी 3 टीमें रहीं। वैसे मजेदार बात ये भी है कि वो वही 3 टीमें हैं, जिनके हाथों ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया लगातार अपने 3 मैच हारी है। लेकिन, सेमीफाइनल में किसका किस टीम से होगा सामना? यह सवाल काफी अहम है। फिलहाल सेमीफाइनल के समीकरण कुछ ऐसे बन रहे है।

ICC Women’s WC: चार टीमों पर भारी मंधाना-रावल की पारी, टूर्नामेंट से कर दिया बाहर

भारत का एक मैच और बाकी, लेकिन नहीं बदलेगा स्पॉट

पॉइंट्स टेबल को देखें तो 6-6 मुकाबले खेल लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 6 मैचों में 10 अंक बटोरकर दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड का स्थान तीसरा है, जिसके 6 मैचों में 9 अंक हैं। वहीं भारतीय टीम 6 मैच में 6 अंक लेकर टॉप फोर यानी सेमीफाइनल में जगह पाने वाली आखिरी टीम है। ICC Women’s WC के सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद इन सभी टीमों को अभी ग्रुप स्टेज पर 1-1 मुकाबला और खेलना है। आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक-दूसरे से ही भिड़ेंगे। वहीं इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। जबकि भारतीय टीम बांग्लादेश का मुकाबला करेगी। अब टीम इंडिया अपने मैच जीत भी लेती है, तो भी उसकी पोजिशन नहीं बदलने वाली।

ICC Women’s WC: अंकतालिका में तख्तापलट, ऑस्ट्रेलिया फिर नं. वन; आज का दिन काफी अहम

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में नंबर 1 बनने की होड़

ICC Women’s WC के अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अगर साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो वो 13 अंक के साथ नंबर वन पर ही बरकरार रहेगा। लेकिन, साउथ अफ्रीका से हार उसे दूसरे नंबर पर धकेल देगी। क्योंकि जीत से साउथ अफ्रीका के 12 अंक हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा होगा इसकी उम्मीद कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक खेले 18 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 1 बार ही साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकी है। 16 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। रही बात इंग्लैंड की तो उसके पास भी दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका रहेगा।

IND W vs NZ W: भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, जो जीता वो सेमीफाइनल में

25 अक्टूबर के मैच के बाद तय होगा भारत का मुकाबला

अब सवाल है कि ICC Women’s WC 2025 के सेमीफाइनल में किसका किस टीम से मुकाबला होगा? टीम इंडिया के सामने किसकी चुनौती होगी? महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है, जिसमें टीम इंडिया का खेलना तय है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला टेबल टॉपर टीम से होगा। अब वो ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, ये 25 अक्टूबर को पता चलेगा। वहीं टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा।

Share this…