World University Games : जयपुर के यशवर्धन भारतीय बास्केटबॉल टीम में शामिल, राजस्थान यूनिवर्सिटी से एकमात्र चयन

934
World University Games, Yashvardhan singh, Jaipur, rajasthan university, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। World University Games: राजस्थान यूनिवर्सिटी के बास्केटबॉल प्लेयर यशवर्धन सिंह का चयन World University Games में भाग लेने वाली इंडियन बास्केटबॉल टीम में हुआ है। जयपुर निवासी यश राजस्थान यूनिवर्सिटी से भारतीय टीम में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। टीम आगामी 16 जुलाई को जर्मनी के लिए रवाना होगी, जहां गेम्स का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 27 जुलाई तक होगा।

इंडियन यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम के लिए सलेक्शन 29 मार्च को आयोजित हुआ था। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटी के 40 खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें से सिर्फ 12 खिलाड़ियों को कैम्प के लिए चयनित किया गया है। भारतीय यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम के कोच रामकुमार का कहना है कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की बेस्ट 8 टीमों और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से मिलाकर टीम का चयन होता है।

SL vs BAN: दिन शुरू होते ही जीत गई श्रीलंका, बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हराया

भारत के ग्रुप में ये टीमें

World University Games में बास्केटबॉल के जिस ग्रुप में भारत है उसमें यूएसए, रोमानिया और लातविया की टीमें हैं। इस ग्रुप में यूएसए टफ टीम है। रोमानिया को वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारतीय टीम हरा चुकी है। हालांकि लातविया के साथ भारतीय टीम का मुकाबला कभी नहीं हुआ है। इससे पहले 2023 में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने अलग-अलग खेलों में मिलाकर 23 मेडल जीते थे।

विरासत में मिला खेल

यशवर्धन सिंह को खेल विरासत में मिला है। यशवर्धन की मां परमजीत चौधरी खुद ओलंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने 2000 ओलंपिक में 4*400 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं पिता 100 मीटर फर्राटा दौड़ में नेशनल प्लेयर रहे हैं।

IND W vs ENG W: इंग्लैंड में दहाड़ेंगी भारतीय शेरनियां, आज से शुरू होगा टी20 का धमाल

यशवर्धन सिंह की अन्य उपलब्धियां:

  • 71वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप (स्वर्ण पदक विजेता), जिसमें राजस्थान टीम ने 24 साल बाद स्वर्ण पदक जीता।

  • 3 बार वेस्ट ज़ोन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभागिता (एक बार कांस्य पदक विजेता)।

  • 1 बार ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भागीदारी।

  • 1 बार 14वीं सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर-19) में भागीदारी।

  • 1 बार 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर-17) में भागीदारी।

  • 3 बार राज्य स्तर पर पदक विजेता (कांस्य)।

  • 1 बार सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में भागीदारी।

विश्वविद्यालय: राजस्थान विश्वविद्यालय

पोजीशन: फॉरवर्ड / सेंटर

Share this…