जयपुर। Jaipur Sports : राजस्थान राज्य खेल परिषद की ओर से चौगान स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। शिविर 16 जून से प्रारंभ हुआ था। शिविर के अंतर्गत युवा प्रशिक्षणार्थियों को फुटबॉल, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, खो-खो, बॉल बैडमिंटन, वुशु, ताइक्वांडो, नेट बॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में वुशू, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया।
Sports : जालोर में प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित
शिविर में सभी खेलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 15 दिनों तक सभी खेलों के प्रशिक्षणार्थियों को कोच के निर्देशन में गहन प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य थे। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा के जयपुर शहर मंत्री सुरेश जी गुर्जर, नगर निगम हैरिटेज की विद्युत समिति के चेयरमैन रामकिशन शर्मा रहे। सभी अतिथियों ने प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
GV Open Badminton : देवांश बने सिंगल्स चैंपियन, गौरव और रिद्धि को मिश्रित युगल खिताब
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आश्वासन दिया कि चौगान स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्टेडियम परिसर में कई खेलों के परिसरों का निर्माण हो चुका है और निर्माणाधीन परिसर भी शीघ्र ही खिलाड़ियों के लिए खोल दिए जाएंगे। जहां प्रशिक्षण की भी सभी सुविधाएं मिलेंगी। स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से जिला खेल अधिकारी मान सिंह ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। मंच संचालन मोहित शर्मा ने किया।