Senior State Volleyball Championship में दिखा जोश और जज्बा, दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

447
Senior State Volleyball Championship many close and exciting matches on day 2, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Senior State Volleyball Championship: राजस्थान वॉलीबाल संघ द्वारा आयोजित 70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में किया जा रहा है। कैनेपी डेंसिटी टीम और जिला वॉलीबाल संघ के विभिन्न पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांसद राहुल कस्वां व रामावतार सिंह जाखड़ महासचिव, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ, पूर्व महासचिव भारतीय वॉलीबॉल संघ नें खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया साथ ही शिक्षाविद् डॉक्टर सुमन जाखड़ कबो राजगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ में कलावती खींचड़, राम बुंदेला भी उपस्थित रहे।

IND W vs AUS W: आज के सेमीफाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो फंसेगा भारत!

प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया Senior State Volleyball Championship के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पुरुष वर्ग में डीडवाना कुचामन ने खेरथल, सिरोही ने दौसा को, झुंझुनू एकडमी ने बाड़मेर को, नागौर ने झुंझुनू को, श्रीगंगानगर ने पाली को, सीकर ने अजमेर को, भीलवाड़ा ने बारां को, जोधपुर ने झालावाड़ को हराकर अगले दौर मैं प्रवेश किया।

Canadian Open में अनाहत सिंह का धमाका, गत चैंपियन गिलिस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

महिला वर्ग में इन टीमों ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

इसी प्रकार Senior State Volleyball Championship में महिला वर्ग में खेले गये मुकाबलों में सवाईमाधोपुर ने बाड़मेर को 2-0 से, जोधपुर ने नागौर को 2-0 से, जयपुर ने ब्यावर को 2-0 से, चूरू ने डूंगरपुर को 2-0 से, सीकर ने उदयपुर को 2-0 से, भीलवाड़ा ने डिडवाना को 2-0 से, हनुमानगढ़ ने बालोतरा को 2-0 से, झुंझुनू ने टोंक को 2-0 से और बीकानेर ने सवाईमाधोपुर को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में उदयपुर ने सिरोही को 2-0 से, एसबीआई ने डिडवाना को 2-0 से, हनुमानगढ़ ने चित्तौडग़ढ़ को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Share this…