ROA : राजस्थान ओलंपिक संघ ने गिरिराज खंडेलवाल को किया सम्मानित

633
ROA, Rajasthan Olympic Association felicitate Giriraj Khandelwal, Latest Sports news
Advertisement

जयपुर। ROA : राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन (ROA) की वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन जयपुर के खासा कोठी स्थित होटल रेडिसन में गरिमामयी वातावरण में किया गया। एजीएम में प्रदेशभर से आए जिला ओलंपिक संघों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में जयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खेलों में दिए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान राजस्थान ओलंपिक संघ (ROA) के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत द्वारा प्रदान किया गया।

गहलोत ने खंडेलवाल की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता, खिलाड़ियों के हित में किए गए सतत प्रयासों और जयपुर में खेल संस्कृति के विस्तार के लिए उनके अथक परिश्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव आरएएस राजेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा ओलंपियन रामसिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Korfball : 30वीं नेशनल जूनियर कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम घोषित

सम्मान सामूहिक सोच और संकल्प का प्रतीक- खंडेलवाल

समारोह के दौरान अपने वक्तव्य में गिरिराज खंडेलवाल ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उस सामूहिक सोच, सहयोग और संकल्प का प्रतीक है, जो खेल को एक आंदोलन की तरह जीने वालों का होता है। उन्होंने कहा कि जयपुर और राजस्थान के हर कोने में खेल प्रतिभाओं को अवसर मिले, यही उनका सतत उद्देश्य है और वे खेलों के माध्यम से युवाओं को नई दिशा, नया मंच और नया आत्मबल देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ROA की एजीएम के दौरान पूरे राज्य से आए खेल प्रतिनिधियों की सहभागिता और विचारों के आदान-प्रदान ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया तथा राजस्थान में खेल विकास की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध हुआ।

Share this…