जयपुर। Jaipur Sports : ओलंपिक दिवस के अवसर पर जयपुर जिला ओलंपिक संघ 23 जून को राजधानी के दो वरिष्ठ ओलंपियन रामसिंह एवं गोपाल सैनी को सम्मानित करेगा। यह आयोजन ओलंपिक मूल्यों को समाज में प्रोत्साहित करने और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
जयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने कहा कि “विश्व ओलंपिक दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि ओलंपिक आदर्शों- उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता – के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव, स्वास्थ्य जागरूकता और युवा निर्माण का सशक्त मंच हैं।”
हर वर्ष 23 जून को यह दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना (सन् 1894) की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन विश्वभर में खेल आयोजनों, फिटनेस अभियानों, योग सत्रों और जन-सहभागिता कार्यक्रमों के माध्यम से ओलंपिक भावना को जीवंत किया जाता है। इस वर्ष भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ‘चलो खेलें, स्वस्थ रहें’ के संदेश के साथ एक राष्ट्रीय डिजिटल अभियान चला रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को खेलों से जोड़ना है।
Hockey : प्रो लीग में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, अब बेल्जियम से मिली 6-3 से हार
सम्मान के माध्यम से प्रेरणा की अलख
खंडेलवाल ने बताया कि जयपुर जिला ओलंपिक संघ का यह प्रयास न केवल हमारे गौरवशाली ओलंपिक खिलाड़ियों के योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि इससे आने वाली पीढ़ियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख भी मिलती है। उन्होंने कहा कि “ओलंपिक दिवस पर होने वाला यह आयोजन सामाजिक समरसता, भाईचारे और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”