जयपुर। MRG मल्टीस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एमआरजी ओपन स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में 300 से ज्यादा स्केटर्स ने अपनी स्किल का प्रदर्शन किया। अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में आयोजित चैंपियनशिप में प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक जैन ने विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान कीं। इस अवसर पर लगभग 25,000 रूपए की नकद राशि पुरस्कारस्वरूप वितरित की गई। एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब की निदेशक सोनिका गोदारा ने बताया कि प्रतियोगिता में एच.के.एच. स्कूल, अजमेर ने अधिकतम प्रतिभागिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि हनुमानगढ़ टीम रनर-अप रही। जबकि वर्धमान श्री कल्याण स्कूल, जयपुर ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।
ये अतिथि भी रहे उपस्थित
MRG मल्टीस्पोर्ट्स क्लब की निदेशक सोनिका गोदारा ने इस अवसर पर जयपुर जिला सचिव सुरेन्द्र राठौड़ और राजस्थान राज्य स्केटिंग सचिव योगेन्द्र खत्री का विशेष धन्यवाद प्रकट किया। राजस्थान के प्रमुख स्केटिंग कोच अशोक, अभिषेक, भानु प्रताप, हितेश, दीपचंद, हर्ष खत्री और मोहित अरोड़ा सहित कई प्रशिक्षक एवं खेलप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नियाज अहमद ने किया।










































































