जयपुर। MGD RUN 3.0 : 12 अक्टूबर 2025 की सुनहरी सुबह एमजीडी गर्ल्स स्कूल का प्रांगण उत्साह, जोश और एकता से सराबोर नजर आया। मौका था वार्षिक स्कूल मैराथन ‘MGD RUN 3.0’ का, जिसका प्रेरणादायक संदेश था — “हर कदम मायने रखता है।”
इस विशेष आयोजन में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं के साथ-साथ पूर्व छात्राएँ, अभिभावक और गिल्ड सदस्य भी शामिल हुए। यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एकता, स्वास्थ्य और हौसले का उत्सव बन गया।
IND vs WI : इंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमटी, अब फॉलोऑन खेलेगी, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
तीन श्रेणियों में बंटी मैराथन
MGD RUN 3.0 को तीन वर्गों में विभाजित किया गया —
-
2 किलोमीटर
-
4 किलोमीटर
-
6 किलोमीटर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विद्यालय निदेशिका अर्चना एस. मनकोटिया ने ‘फ्लैग ऑफ’ कर दौड़ की शुरुआत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा —
“यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि आपके आत्मविश्वास और चरित्र की पहचान है।”
सीटी बजते ही सभी प्रतिभागी पूरे जोश के साथ दौड़ पड़े। पूरे परिसर में उत्साह का माहौल था — चेहरों पर मुस्कान और कदमों में आत्मविश्वास झलक रहा था।
SA vs NAM : नामीबिया का सबसे बड़ा धमाका, टी20 में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से शिकस्त
विजेताओं को मिला सम्मान
अंतिम चरण में जब विजेता प्रतिभागियों की घोषणा हुई, तो माहौल तालियों से गूंज उठा।
-
प्रत्येक वर्ग की विजेता छात्राओं को पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
-
अभिभावक श्रेणी के विजेताओं को भी विशेष पुरस्कार मिले।
-
‘बाल वाटिका’ वर्ग की सबसे नन्ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
IND Vs AUS : विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटेगी टीम इंडिया!
फिटनेस और समाजसेवा का संगम
‘MGD RUN 3.0’ ने छात्राओं में फिटनेस, अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को नई ऊर्जा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कम्युनिटी सर्विस क्लब, ग्रीन वॉरियर्स क्लब, करेजियस कैडेट क्लब, एसडीजी क्लब और इंटरेक्ट क्लब की सदस्याओं ने पूरे परिसर और मैराथन मार्ग की सफाई कर सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रमेंद्र खंगारोत ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगी टीमों का आभार व्यक्त किया।
अंत में हर रनर ने अपने कदमों से यह संदेश दिया —
“हर कदम एक बदलाव की शुरुआत है, क्योंकि सच में… हर कदम मायने रखता है।”