जयपुर। MGD RUN 3.0 : एमजीडी गर्ल्स स्कूल में 12 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही MGD RUN 3.0 को लेकर स्कूल परिवार में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस साल की मैराथन का संदेश ’हर कदम मायने रखता है’ रखा गया है। मैराथन को लेकर स्कूल के स्टूडेंट्स भी खासे उत्साहित हैं।
एमजीडी रन में स्कूल की नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी छात्राएँ, उनके माता-पिता, पूर्व छात्राएँ और गिल्ड सदस्य भाग ले रहे हैं। मैराथन तीन श्रेणियों -2 किमी, 4 किमी और 6 किमी, में आयोजित की जा रही है। सभी श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
रन से पहले प्रतिभागियों की तैयारी के लिए बूट कैंप्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्राएँ पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। स्वास्थ्य, फिटनेस और सामूहिक भागीदारी की भावना से भरपूर MGD RUN 3.0, एमजीडी परिवार को एक साथ लाने वाला एक यादगार आयोजन बनने जा रहा है।