क्रीड़ा भारती की मातृशक्ति बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

604
kreeda bharati Matri shakti Box Cricket Competition begins, latest cricket news
Advertisement

जयपुर। क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत द्वारा आयोजित मातृशक्ति बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को रघु वाटिका स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान पर हुआ। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक खेली जाएगी।

14 टीमें ले रही हैं हिस्सा

क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत मातृशक्ति प्रमुख डॉ. प्रतिभा सिंह रत्नू ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर महानगर की विभिन्न संगठनों की 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें राजस्थान राज्य महिला कर्मचारी संघ, राजस्थान विश्वविद्यालय महिला टीम, सुबोध महाविद्यालय टीचर्स टीम, अधिवक्ता परिषद की टीम, अग्रवाल समाज गौशाला परिषद की टीम सहित अन्य संगठन शामिल हैं।

kreeda bharati Matri shakti Box Cricket Competition begins, latest cricket news 1

World Athletics Championships 2025 : भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, नीरज चोपड़ा करेंगे अगुवाई, यहां देखें पूरी सूची

सुरभि मिश्रा ने किया उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा ने किया। इस अवसर पर राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योत्सना चौधरी मुख्य अतिथि रहीं। क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघसिंह चौहान, जयपुर प्रांत मंत्री कैलाश चंद्र शर्मा, सह मंत्री शशि चाहर और उपाध्यक्ष लक्ष्मी स्वामी भी समारोह में मौजूद रहीं।

इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें जयपुर की घरेलू महिलाओं से लेकर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर्स, डॉक्टर और वकील तक एक ही मंच पर खेलेंगी। निर्णय से लेकर आयोजन तक की सभी भूमिकाएं मातृशक्ति द्वारा ही निभाई जाएंगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बिंदु चौधरी ने किया।

Share this…