Jaipur Sports : चौगान स्टेडियम में खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

758
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : चौगान स्टेडियम में आज से ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन हवामहल विधानसभा के विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने किया। 16 से 30 जून तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सभी खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कैंप के समापन समारोह में चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

FIFA Club World Cup : बायर्न म्यूनिख ने रचा इतिहास, ऑकलैंड सिटी को 10-0 से हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

उद्घाटन कार्यक्रम में चौगान स्टेडियम के खेल अधिकारी मान सिंह ने मुख्य अतिथि स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर (जिला महामंत्री भा.ज.पा.), कैलाश महावर (पूर्व पार्षद), राजेंद्र पारीक रहे। इस अवसर पर कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक मेहनत करें और संबंधित खेलों में खुद को अग्रणी बनाएं। साथ ही सरकार की ओर से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Share this…