जयपुर। Jaipur Sports : सन ब्राइट एकेडमी में आज गुरु पूर्णिमा समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने कोच एवं महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित गुरु हीरानन्द कटारिया को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजपाल सिंह, विजय सिंह शेखावत, गणपत राम यादव मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कटारिया ने अपने वरिष्ठ खिलाड़ी राजपाल सिंह एवं रामकिशन यादव को भी सम्मानित किया। इसी दौरान कबड्डी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनू यादव को राजकीय सेवा में चयनित होने पर सभी ने बधाई दीं। कटारिया ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। खिलाड़ी की सफलता पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित करती है। लिहाजा अनुशासन के साथ अपने गुरु के मार्गदर्शन में पूरी मेहनत करें।
उन्होंने कहा, ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व शिक्षकों और गुरुओं के सम्मान का दिन है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में गुरु का कितना महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे शिक्षक ही हमें जीवन में सही राह दिखाते हैं और हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं।’