Basketball : जयपुर की गर्ल्स टीम ने जीता सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब

488
Jaipur girls team won the title of sub junior basketball competition, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Basketball : हनुमानगढ़ में सम्पन्न हुई सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गर्ल्स टीम का खिताब जयपुर ने जीता है। 27 से 29 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जयपुर की सब जूनियर गर्ल्स टीम ने उदयपुर को 50-35 के अंतर से शिकस्त दी।

इससे पहले जयपुर की गर्ल्स टीम ने पहले मैच में अजमेर को 23-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में जयपुर ने भीलवाड़ा की गर्ल्स टीम को 47-28 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।

National Sports Policy 2025 : नई राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी, भारत को स्पोर्ट्स की ग्लोबल पावर बनाने की तैयारी

टीम के कोच डॉ. राजबीर सिंह झाला ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नायसा को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इस Basketball चैंपियनशिप का लड़कों का खिताब जैसलमेर ब्वॉयज एकेडमी ने जीता है।

इससे पहले झुंझुनूं में आयोजित राजस्थान स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जयपुर की अंडर-19 टीम ने कांस्य पदक जीता था। ये चैंपियनशिप 13 से 15 जून तक आयोजित की गई थी।

Basketball

Share this…