जयपुर। Jaipur Sports : एमजीडी गर्ल्स स्कूल (MGD Girls school) में तीन दिवसीय इंटरहाउस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (21 से 23 अगस्त) का शुभारंभ हुआ। नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में स्कूल की 500 से अधिक स्टूडेंट्स 10 से अधिक खेलों में अपने-अपने हाउस की तरफ से चुनौती पेश करेंगी।
Jaipur Sports : गुलाबी नगरी में होंगे ’जयपुर ओलंपिक’, जिला ओलंपिक संघ की बैठक में ऐलान
उद्घाटन के अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल प्रमेंद्र खंगारोत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेल भावना और टीम वर्क पर ज़ोर देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन पैदा करता है, जो हमारी सफलता का आधार है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस. एस. सांगवान और विद्यालय समन्वयकों ने भी युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
SAFF U17 Championship : भारत की धमाकेदार शुरुआत, नेपाल को 7-0 से रौंदा
पहले दिन दिखा गजब का उत्साह
आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए 396 खिलाड़ियों ने की दावेदारी
MGD Girls school में इंटरहाउस खेल प्रतियोगिता के पहले ही दिन स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहले दिन थ्रो बॉल में मैडम क्यूरी और फ्लोरेंस नाइटेंगल हाउस, क्रिकेट में फ्लोरेंस नाइटेंगल, खो-खो में हेलेन केलर और मैडम क्यूरी, टेबल टेनिस में हेलेन केलर और फ्लोरेंस नाइटेंगल जबकि 6ए साइड हॉकी में हेलेन केलर और सरोजिनी नायडू हाउस ने जीत दर्ज की। जबकि योग प्रतियोगिता में प्राइमरी और सीनियर स्कूल की छात्राओं ने रिद्मिक योग का शानदार प्रदर्शन किया।