जयपुर। Jaipur Sports : सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इस बार गर्मी की छुट्टियों को बच्चों के लिए यादगार बनाने का बेहतरीन प्रयास किया गया है। यहां चल रहा ‘समर कैंप 2025’ न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहा है। स्पोर्ट्स स्किल से लेकर फिटनेस टिप्स तक इस कैम्प में बच्चों को दिए जा रही हैं। जो ना केवल उनकी फिजिकल अपीयरेंस के लिए काफी लाभदायक हैं, बल्कि आने वाले शिक्षा सत्र में होने वाले स्कूल गेम्स में भी उन्हें चैंपियन बना सकती है। इस साल इस समर कैंप में करीब 225 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
RCA- धनंजय के आरोपों पर बिहाणी का पलटवार, कहा- जो खुद फर्जीवाड़े में शामिल, अब नियम सिखा रहे हैं
समर कैंप 17 मई से 6 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के छात्र भाग ले रहे हैं। महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने बताया कि इस कैंप में आउटडोर और इंडोर, दोनों तरह की एक्टिविटीज करवाई जा रही हैं। स्कूल प्रबंधन स्पोर्ट्स को लेकर बेहद गंभीर है, यही कारण है कि लगभग आधा दर्जन से अधिक कोच स्कूल में नियुक्त किए गए हैं, इनकी ही देखरेख में समर कैंप में बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं।
MRG Chess Championship 2025 का समापन, स्टेट टीम के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन
कैंप के दौरान छात्रों को खेल, आर्ट, म्यूजिक, डांस, और व्यक्तित्व विकास जैसी गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास का अवसर मिलेगा। सुबह करीब साढे़ छह बजे से कैंप शुरू हो जाता है और 8 बजे तक बच्चे इसमें एक्टिव रहते हैं। हर बच्चे पर फोकस किया जा सके, इसके लिए हर कोच के साथ स्कूल के ही एक टीचर को भी नियुक्त किया गया है।
Athletics : सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर एथलेटिक्स टीम का सलेक्शन ट्रायल 8 जून को
Jaipur Sports : आउटडोर गतिविधियाँ:
•क्रिकेट
•फुटबॉल
•स्केटिंग
•सेल्फ डिफेंस
•बैडमिंटन
इंडोर एक्टिविटी:
🔹 मुख्य आकर्षण:
-
कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों की भागीदारी
-
आउटडोर और इंडोर दोनों तरह की गतिविधियां
-
प्रोफेशनल कोचों की देखरेख में स्पोर्ट्स स्किल्स की ट्रेनिंग
-
फिटनेस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आर्ट, म्यूजिक और डांस सेशन
-
हर कोच के साथ एक शिक्षक की नियुक्ति से व्यक्तिगत फोकस











































































