Jaipur Sports : आवासीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन, 25 खिलाड़ी सम्मानित

416
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : एसएमएस स्टेडियम के इंडोर हॉल में चल रहे 65वें केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रशिक्षण शिवर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं तथा उन सभी कलाओं का प्रदर्शन किया जो उन्होंने इस शिविर में सीखीं। समापन समारोह में उन सभी खिलाड़ियों को काउंसिल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया, जिन्होंने शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन थे। जबकि अध्यक्षता काउंसिल के वित्तीय सलाहरकार महावीर मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया थे।

Sachin Tendulkar : महानता सिर्फ रिकॉर्ड्स से नहीं, सोच से भी होती है

खिलाड़ियों को दी गईं बेहतरीन सुविधाएं

इस अवसर पर काउंसिल अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनुभवी दक्ष प्रशिक्षकों एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा सिखाई गई खेल की बारीकियों को आत्मसात करते हुए खेल के स्तर को सुधारना चाहिए। शिविर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभव जीवन को जीने की नई सीख देते हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को पहली बार वातानुकूलित होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा प्रत्येक शुक्रवार को शारीरिक थकान दूर करने के लिए मनोरंजनात्मक खेल, फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए आबू पर्वत में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में आगामी वर्ष से खेल व खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जाएगा।

Chennai Open : तीन साल बाद फिर लौटेगा टेनिस का रोमांच, WTA कैलेंडर में हुआ शामिल

खिलाड़ियों ने दीं शानदार प्रस्तुतियां

शिविर निदेशक और खेल प्रबंधक रण विजय सिंह ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर के दौरान 21 दिवसीय गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा वुशू, जिमनास्टिक, कुश्ती व जूडो खेल का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर सहायक शिविर निदेशक भरतराम गुर्जर, मनीष वर्मा, खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भूरिया, अनिरूद्ध जगधारी, नियमित एवं अल्पकालीन प्रशिक्षक मौजूद थे।

Sophie Devine: कीवी कप्तान का वनडे से संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को किया

शिविर के समापन के अवसर पर उन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिन्होंने विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में निम्न शामिल रहे-

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी – खेल अनुसार सूची

खेल खिलाड़ी (पुरुष) खिलाड़ी (महिला)
भारोत्तोलन राजवीर आरती
जिम्नास्टिक नेत्रत्व शर्मा सलोनी
हॉकी आर्यन पुरोहित चाहत
खो-खो जयदीप सिंह टीना
फुटबॉल आयुष कुमार अन्विका सिंह
जूडो चेतन सिंह लावण्या सिंह
साइक्लिंग शिवरतन
कुश्ती शुभम कोमल
टेबल टेनिस नैतिकवीर यादव अधिश्री
बैडमिंटन केशव मित्तल कृतिका सिंह
कबड्डी जितेन्द्र रीनू
वूशू रूद्राक्ष अमेरिया खुशी
क्रिकेट सुमित सारन वंदना गहलोत

Share this…