Ball badminton : सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए जयपुर की टीम घोषित, अब्दुल अब्बास-चेल्सिया को कमान

815
Ball Badminton, 8th Senior State Level Championship 2005, Jaipur teams announced, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Ball badminton : राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं कोटा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8वीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जयपुर की टीमों का ऐलान कर दिया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, कोटा में किया जाएगा।

जयपुर जिला Ball badminton संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जयपुर की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों का चयन, ट्रायल के आधार पर किया गया है। पुरुष टीम की कमान अब्दुल अब्बास को सौंपी गई है। जबकि महिला टीम की कप्तान चेल्सिया सैनी होंगी।

भारतीय फुटबॉल महासंघ पर फिर प्रतिबंध का खतरा, FIFA और AFC ने दी 30 अक्टूबर तक की डेडलाइन

Ball badminton : जयपुर की महिला एवं पुरुष टीमें

पुरुष वर्ग – अब्दुल अब्बास (कप्तान), ताहिर खान नागोरी (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, नैतिक अग्रवाल, राकेश चौधरी, आदित्य शर्मा, मिहिर शेखर शर्मा, प्रिंस प्रजापत, फरहान खान,जतिन कुमार

कोच – लक्ष्मीकांत शर्मा
मैनेजर – अंकित सिंह नरुका

महिला वर्ग – चेल्सिया सैनी (कप्तान), हर्षिता जूनवाल (उपकप्तान), कृष्णा कुमावत, कशिश खान, निकिता कँवर, प्रियांशी शर्मा, शुभांगी सोलंकी, ट्विंकल जैसवाल, शालिनी, हेमलता बाकोलिया

कोच – अकरम खान
मैनेजर – आचुकी बाकोलिया

Share this…