जयपुर। Korfball : एपेक्स यूनिवर्सिटी (Apex University Jaipur) की ओर से कोर्फबॉल को बढ़ावा देने के लिए कोर्फबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (Korfball Federation) के साथ एक एमओयू किया गया है। पिछले कुछ सालों से एपेक्स यूनिवर्सिटी की टीमों ने कोर्फबॉल में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले तीन यूनिवर्सिटी गेम्स में यहां की टीमों ने मेडल जीते हैं। इसी के बाद अब इस खेल को प्रदेश स्तर पर और बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी और फैडरेशन के बीच एमओयू साइन किया गया।
एमओयू साइन होने के बाद अब एपेक्स यूनिवर्सिटी प्रदेश और विशेषकर जयपुर में कोर्फबॉल के बड़े सेंटर के तौर पर कार्य करेगी। कोर्फबॉल के नेशनल कैंप आयोजित करना, रेफरी और कोच प्रशिक्षण के कोर्स आयोजित करने जैसे काम अब एपेक्स यूनिवर्सिटी के स्तर पर किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य यूनिवर्सिटीज में कोर्फबॉल को प्रमोट करने का जिम्मा भी अब एपेक्स यूनिवर्सिटी उठाएगी।
यूनिवर्सिटी के प्रयास सही दिशा में
इस संबंध में एपेक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सोमदेव शतांशु का कहना है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक दृष्टि से स्टूडेंट्स को तैयार करना नहीं है। हम चाहते हैं कि उनका समग्र विकास हो। इसी कारण यूनिवर्सिटी में एजूकेशन के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी बराबर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत Korfball फेडरेशन से एमओयू किया गया है।
Women’s Hockey Asia Cup 2025: भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंद कर सुपर-4 में किया प्रवेश
कोर्फबॉल को युवाओं में लोकप्रिय बनाने की मुहिम
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के खेल विभाग के प्रभारी मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि Korfball जैसे टीम-आधारित खेलों को युवाओं में लोकप्रिय बनाया जाए, ताकि उनमें नेतृत्व, सहयोग और सामूहिकता की भावना विकसित हो। यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को लेकर बेहद पॉजिटिव माहौल है। हमारी कोशिश है कि हमारे स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करें और आगे जाकर देश का प्रतिनिधित्व करें। हमारी टीमें कोर्फबॉल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में एपेक्स यूनिवर्सिटी की कोर्फबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।