Anti Doping : SMS स्टेडियम में डोपिंग रोधी शिक्षा एवं जागरूकता सेमीनार 18 जुलाई को

376
Anti-doping education and awareness seminar at SMS Stadium on July 18, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Anti Doping : राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा डोपिंग रोधी शिक्षा एवं जागरूकता सेमिनार आयोजित की जा रही है। 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से ये सेमीनार सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर में आयोजित होगी। सेमीनार में नाडा के डोप कंट्रोल ऑफिसर व एजुकेटर विकास त्यागी और ओपी शर्मा अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही नाडा की भूमिका तथा डोपिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी।

परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी दी कि यह सेमिनार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को Doping के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना, खेलों में स्वच्छता बनाए रखना और डोप-मुक्त वातावरण तैयार करना है। इस पहल के तहत शिक्षा, परीक्षण और प्रवर्तन के माध्यम से एथलीटों की सुरक्षा और खेलों की अखंडता को बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।

Japan Open 2025 : लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की धमाकेदार शुरुआत, सिंधू फिर पहले दौर में हारीं

खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य

परिषद के सचिव सिसोदिया ने बताया कि सेमिनार में खिलाड़ियों को नशीली दवाओं, इंजेक्शनों और प्रतिबंधित पदार्थों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी ताकि वे इनसे बचाव कर सकें। सेमिनार में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों, फिजियोथेरेपिस्ट, टीम मैनेजर और पोषण विशेषज्ञों की भागीदारी अनिवार्य रहेगी। इसमें खेल परिषद के संविदा प्रशिक्षक तथा संबंधित खेलों के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।

US Open 24 अगस्त से, डिफेंडिंग चैंपियन यानिक सिनर और सबालेंका खिताबी दौड़ में उरतेंगे

डोपिंग से होता है करियर को नुकसान

मुख्य खेल अधिकारी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि Doping न केवल खिलाड़ी के खेल करियर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डालता है। उन्होंने सभी एथलीटों से अपील की कि वे इन गतिविधियों से दूर रहें और नैतिक खेल मूल्यों को अपनाएं।

Share this…