जयपुर। Team India: मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब जयपुर राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। Team India के लिए चयनित इन खिलाड़ियों में 2 बालक और 1 बालिका है। 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब की टीम आज दिल्ली रवाना हुई।
क्लब अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों खिलाड़ी (सचिन शर्मा, पूजा और अंकित तूनवाल) पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब के कोच महेश कायथ के नेतृत्व में मलेशिया जाएंगे। स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, संरक्षक जगदीश शर्मा, कौशल शर्मा, सुनित कुमार, जितेंद्र, रोशन कुमावत, मनोज सिंह सहित क्लब के खिलाड़ियों, सदस्यों और पदाधिकारियों ने पूरी टीम को सम्मानित कर विदाई दी। दिल्ली से ये खिलाडी Team India के साथ 2 मार्च को मलेशिया के लिए रवाना होंगे।










































































