Kanni Thahryamal Trophy : मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल की धमाकेदार जीत

166
16th Kanni Thahryamal Trophy, Modern School and My Own School won their matches, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर । Kanni Thahryamal Trophy : जयपुर के संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy) में आज दो मुकाबले खेले गए, जिसमें मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल ने शानदार जीत हासिल की। मॉडर्न स्कूल ने द कैसल कान्वेंट स्कूल को 95 रनों के बड़े अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में माय ऑन स्कूल ने यूनिवर्स पब्लिक स्कूल को 38 रनों से हराया।

Jaipur Sports : सेंट जेवियर, नेवटा स्कूल की शानदार जीत, 16वी कन्नी थारियामल ट्रॉफी का आगाज

🏆 पहले मैच में मॉडर्न स्कूल की धमाकेदार जीत

पहले मुकाबले में मॉडर्न स्कूल ने द कैसल कान्वेंट स्कूल को 95 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मॉडर्न स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।

Aarush Bhutani

टीम के लिए प्रथम गंगलानी ने 44 गेंदों में 62 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जबकि कप्तान कनिष्क ने 22 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। द कैसल स्कूल के लिए सुरवीर सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए और विग्नेश ने 2 विकेट चटकाए।

Olympics 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी; पोमोना का फेयरग्राउंड बनेगा नया स्टेडियम

🔥 आरुश की गेंदबाज़ी से ढेर हुई कैसल स्कूल

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए द कैसल कान्वेंट स्कूल की पूरी टीम केवल 14 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मॉडर्न स्कूल के आरुश भूटानी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। उनके साथ अर्षित ने भी 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

🏏 दूसरे मैच में माय ऑन स्कूल की जीत

Kanni Thahryamal Trophy में दिन के दूसरे मुकाबले में माय ऑन स्कूल ने यूनिवर्स पब्लिक स्कूल को 38 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माय ऑन स्कूल ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए। टीम के लिए जय सिंह ने 35 गेंदों में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। यूनिवर्स स्कूल के गेंदबाज़ प्रतीक और देव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

PBKS vs KKR : पंजाब ने डिफेंड किया IPL का सबसे छोटा स्कोर, चहल की फिरकी में फंसी KKR, 16 रन से हारी

🎯 गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिवर्स स्कूल की टीम 14.2 ओवरों में 77 रनों पर सिमट गई। माय ऑन स्कूल के गेंदबाज़ आरव महर्षि ने 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए और 1 रन आउट भी किया। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। गोरांश ने 3.2 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।