IPL 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च से होगा आगाज

798
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल जारी कर दिया। विश्व प्रसिद्ध टी 20 लीग का सीजन का आगाज इस साल 26 मार्च से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इसके अलावा प्लेऑफ के वेन्यू पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

Ranji Trophy: अपराजित और इंद्रजीत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले जुड़वा भाई बने

इन चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे 70 मैच 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मैच खेले जाएंगे।

Mirabai Chanu ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी किया क्वालीफाई

सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी

IPL-2022 में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इन 14 मैच में से सात वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। बाकी 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेगी। इस तरह इस बार लीग मुकाबलों की की संख्या 60 के बजाए 74 होगी। हर टीम पांच टीमों के खिलाफ दो-दो बार खेलेगी। वहीं बची हुई चार टीमों के साथ केवल एक ही मुकाबला होगा। लीग राउंड के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका वेन्यू और तारीख अभी तय नहीं हुई है।

ATP ने Alexander Zverev पर ठोका 40 हजार डालर का जुर्माना, जानिए वजह

10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा 

IPL-2022 में इस बार मुकाबले ग्रुप में बांटकर खेले जाएंगे। 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी। अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा। दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना होगा।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here