लगातार 252 घंटे चला Ice Hockey मैच

0
720
World’s longest ice hockey game, 252 hours, played in deep freeze condition latest sports news in hindi

Canada में खेला गया Ice Hockey का विश्व का सबसे लंबा मैच 

नई दिल्ली। Canada में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए Ice Hockey का मैच आयोजित किया गया। जिसमें एक अनोखा रिकाॅर्ड बनाया गया। यह मैच 0 से 30 डिग्री कम तापमान में आयोजत यह मैच 252 घंटे चला। इस मैच में 40 खिलाड़ियों ने बदल-बदल कर भाग लिया। करीब 11 दिन चले इस मैच को विश्व का सबसे लंबा मैच माना जा रहा है। इस मैच में 5177 गोल हुए। यह मैच होप और क्योर टीम के बीच हुआ। अब आयोजनकर्ता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस मैच को मान्यता देने का इंतजार कर रहे हैं।

Australian Open 2021 में धमाका, टॉप सीड ऐश बार्टी बाहर

कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए जुटाए 13.41 करोड़

ice Hockey के इस मैच में टीम होप ने क्योर को 2649-2528 से शिकस्त दी। यह मैच सातवीं बार आयोजित किया गया। इससे पहले इसका आयोजन वर्ष 2003 में हुआ था। इस मैच के माध्यम से करीब 13.41 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई। यह राशि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दी जाएगी। इस मैच का आयोजन ब्रेंट साइक ने किया। क्योंकि ब्रेंट साइक के पिता और पत्नी सुसान का कुछ साल पहले कैंसर के कारण निधन हो गया था।

Australian Open 2021: ज्वेरेव को हरा सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

आखिरी बाॅक्सिंग क्वालिफायर निरस्त, भारतीय बाॅक्सर्स का सपना टूटा

 Tokyo Olympics में भारत के बाॅक्सिंग अभियान को बड़ा झटका लगा है। बाॅक्सिंग में अतिरिक्त ओलंपिक कोटा हांसिल करने की उम्मीद में बैठे कई भारतीय बाॅक्सर्स की उम्मीदें टूट गई हैं। क्योंकि जून में पेरिस में होने वाले अंतिम ओलंपिक बाॅक्सिंग क्वालिफायर टूर्नामेंट को निरस्त कर दिया गया है।

इस टूर्नामेंट के जरिए Tokyo Olympics में बाॅक्सिंग के 53 कोटा आवंटित किए जाने थे। जिनमें 32 पुरूष वर्ग के और 21 महिला वर्ग के थे। पहले इन सभी 53 स्थानों का आवंटन हर भार वर्ग और हर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ बाॅक्सर को किया जाना था। लेकिन अब 53 स्थानों का आवंटन रैकिंग के आधार पर किया जाएगा।

Tokyo Olympics: आखिरी बाॅक्सिंग क्वालिफायर निरस्त, भारतीय बाॅक्सर्स का सपना टूटा

इस निर्णय से भारतीय बाॅक्सर्स को सबसे ज्यादा निराशा हुई है। इस संबंध में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का कहना है कि क्वालिफिकेशन सिस्टम में हुए इस बदलाव से हर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स को Tokyo Olympics खेलने का मौका मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here