Women’s Hockey Asia Cup 5 सितंबर से, यहां देखिए भारतीय स्क्वॉड, टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

505
Women's Hockey Asia Cup 2025, Indian squad, full schedule, live streaming, latest sports news
File Photo
Advertisement

हांगझोउ। Women’s Hockey Asia Cup 2025 का आगाज शुक्रवार 5 सितंबर से चीन के हांगझोउ स्थित गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क हॉकी फील्ड में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशिया की आठ टीमें खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी। चैंपियन बनने वाली टीम को एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2026 (बेल्जियम और नीदरलैंड्स) के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम की कमान सलिमा टेटे के हाथों में है। भारत की कोशिश होगी कि टीम 2017 की खिताबी जीत को फिर दोहरा सके और वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करे।

Hockey Asia Cup : सुपर- 4 में भारत के सामने साउथ कोरिया की चुनौती, बुधवार को होगी भिड़ंत

Women’s Hockey Asia Cup 2025 का प्रारूप

इस बार की प्रतियोगिता में आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है –

पूल ए: चीन (मेजबान), कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे
पूल बी: भारत, जापान (पिछली चैंपियन), थाईलैंड, सिंगापुर

  • प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी।

  • सुपर-4 में सभी टीमें आपस में खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

  • तीसरे और चौथे स्थान के लिए अलग मुकाबला होगा।

  • जो टीमें सुपर-4 में नहीं पहुंचेंगी, वे 5वें से 8वें स्थान के लिए प्लेसमेंट मैच खेलेंगी।

Hockey Asia Cup : भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा, अभिषेक ने ठोके 4 गोल, जुगराज-सुखजीत की भी हैट्रिक

भारत की चुनौती

भारतीय महिला टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन के साथ Women’s Hockey Asia Cup 2025 में उतरेगी। हाल ही में एफआईएच प्रो लीग 2024-25 से रेलेगेशन के बाद टीम वापसी करना चाहती है।

कप्तान सलिमा टेटे ने कहा –

“यह टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद अहम है। हमारा पहला लक्ष्य पूल में शीर्ष पर रहकर सुपर-4 तक पहुंचना है। इसके बाद हम एक-एक मुकाबले पर ध्यान देंगे और खिताब की ओर बढ़ेंगे।”

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम का फोकस आक्रामक और अनुशासित हॉकी खेलने पर होगा। उन्होंने कहा –

“हम मानते हैं कि हमारी टीम एशिया की बेहतरीन टीमों के खिलाफ मजबूती से चुनौती दे सकती है।”

भारत ने इससे पहले दो बार (2004 और 2017) एशिया कप खिताब जीता है। इस बार पूल-बी में उसे जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से भिड़ना होगा।

Hockey Asia Cup : साउथ कोरिया ने उतारी बांग्लादेश की खुमारी, 5-1 से रौंद कर सुपर-4 में ली एंट्री

भारतीय टीम (Women’s Hockey Asia Cup 2025)

Women’s Hockey World Cup: स्पेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल का सफर समाप्त !

गोलकीपर: बंसरी सोलंकी, बिचु देवी खारिबाम
डिफेंडर: मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी थोउदम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी
मिडफील्डर: नेहा, वैश्णवी विठ्ठल फाल्के, सलिमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, सुनलिता टोप्पो
फॉरवर्ड: नवनीत कौर, रुतुजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, साक्षी, संगीता कुमारी

Hockey Asia Cup : भारत ने जापान को 3-2 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल

पूरा कार्यक्रम – Women’s Hockey Asia Cup 2025 (भारतीय समयानुसार)

5 सितंबर (शुक्रवार)

  • 09:45 AM – जापान बनाम सिंगापुर (पूल बी)

  • 12:00 PM – भारत बनाम थाईलैंड (पूल बी)

  • 02:15 PM – कोरिया बनाम चीनी ताइपे (पूल ए)

  • 04:30 PM – चीन बनाम मलेशिया (पूल ए)

6 सितंबर (शनिवार)

  • 02:15 PM – थाईलैंड बनाम सिंगापुर (पूल बी)

  • 04:30 PM – जापान बनाम भारत (पूल बी)

7 सितंबर (रविवार)

  • 02:15 PM – मलेशिया बनाम चीनी ताइपे (पूल ए)

  • 04:30 PM – कोरिया बनाम चीन (पूल ए)

8 सितंबर (सोमवार)

  • 09:45 AM – थाईलैंड बनाम जापान (पूल बी)

  • 12:00 PM – भारत बनाम सिंगापुर (पूल बी)

  • 02:15 PM – मलेशिया बनाम कोरिया (पूल ए)

  • 04:30 PM – चीन बनाम चीनी ताइपे (पूल ए)

10–13 सितंबर (बुधवार–शनिवार)

  • सुपर-4 और क्लासिफिकेशन मैच

14 सितंबर (रविवार)

  • 08:30 AM – 7वां/8वां स्थान मैच

  • 11:00 AM – 5वां/6वां स्थान मैच

  • 01:30 PM – तीसरे स्थान का मुकाबला

  • 05:30 PM – फाइनल

Share this…