Women’s Hockey Asia Cup : फाइनल में चीन से 4-1 से हारा भारत, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

668
Women's Hockey Asia Cup 2025, India lost to China 4-1 in the final, had to settle for silver, latest sports news
Advertisement

हांगझोउ। Women’s Hockey Asia Cup : भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप हॉकी 2025 के खिताबी मुकाबले में जीत से चूक गई। हांगझोउ के गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क हॉकी फील्ड में खेले गए फाइनल में चीन ने भारत को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद भारत को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

भारत तीसरे खिताब से चूका

Hockey Asia Cup में भारत का जीत के साथ आगाज, चीन को 4-3 से दी शिकस्त, हरमन की हैट्रिक

भारत ने इससे पहले 2004 और 2017 में Women’s Hockey Asia Cup का खिताब जीता था। लेकिन इस बार टीम इंडिया अपना तीसरा खिताब नहीं जीत सकी। इस हार के साथ भारत 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफाई भी नहीं कर पाया और अब उसे क्वालीफायर राउंड से गुजरना होगा। वहीं, चीन ने इस जीत से वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह टूर्नामेंट अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में आयोजित होगा।

भारत की शानदार शुरुआत

Women’s Asian Champions Trophy Hockey : भारत बना चैंपियन, दीपिका के गोल से चीन को शिकस्त

Women’s Hockey Asia Cup के फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही। मैच के पहले ही मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। शुरुआती क्वार्टर में भारत ने लगातार आक्रामक खेल दिखाया और कई मौके बनाए। भारतीय गोलकीपर बिचू देवी खारीबाम ने शानदार बचाव करते हुए चीन के शुरुआती प्रयासों को नाकाम किया। पहला क्वार्टर खत्म होने तक भारत 1-0 से आगे रहा।

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग खिताब से चूके, फाइनल में चीन की जोड़ी ने दी शिकस्त

चीन की वापसी और मैच पर कब्जा

दूसरे क्वार्टर में चीन ने दबाव बनाना शुरू किया और 21वें मिनट में ओउ जिक्सिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं।

तीसरे क्वार्टर में भारत को बढ़त लेने का मौका मिला, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। इसके बाद चीन ने 41वें मिनट में हॉन्ग ली के फील्ड गोल से बढ़त हासिल कर ली। अंतिम क्वार्टर में चीन का दबदबा पूरी तरह दिखाई दिया। मीरॉन्ग जू ने 51वें मिनट में और जियाकी झोंग ने 53वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर 4-1 कर दिया।

Share this…