Women’s Hockey Asia Cup: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम, जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ मैच

681
Women's Hockey Asia Cup 2025, India enters in final, super 4 match drawn 1-1 with Japan, latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s Hockey Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम महिला हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। सुपर 4 के अपने आखिरी और बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद भारत की Women’s Hockey Asia Cup के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थीं। जहां चीन ने कोरिया को 1-0 से शिकस्त दी। चीन की इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में प्रवेश कर दिया। जहां उसकी खिताबी भिड़ंत चीन के साथ ही होगी।

भारत को मिली शुरुआती बढ़त

Hockey Asia Cup : भारत ने जापान को 3-2 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे 2 गोल

गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क हॉकी फील्ड में खेले गए Women’s Hockey Asia Cup के इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की। सातवें मिनट में ब्यूटी डुंग डुंग ने फील्ड गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले क्वार्टर के अंत से पहले भारत ने पेनल्टी कॉर्नर भी अर्जित किया, लेकिन बढ़त को दोगुना करने में नाकाम रहा। जापान इस क्वार्टर में कोई बड़ा मौका नहीं बना सका।

मजबूत डिफेंस और गोलरहित क्वार्टर

Women’s Hockey Asia Cup 2025: आखिरी पलों में भारत ने जापान को बराबरी पर रोका, मैच 2-2 से ड्रॉ

Women’s Hockey Asia Cup में सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। भारत की गोलकीपर बिचू देवी खारीबाम ने जापान को मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर को आसानी से बचा लिया। भारत को इस दौरान कई पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर उन्हें गोल में बदलने में असफल रहे।

BAN vs SL: आज किसे मिलेगा नागिन डांस का मौका?, श्रीलंका-बांग्लादेश में होगी रोचक भिड़ंत

अंतिम क्वार्टर में बदला मैच का रुख

चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने लगातार अटैक किया और तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल करने का मौका गंवा दिया। मैच के 58वें मिनट में जापान की शिहो कोबायाकावा ने फील्ड गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया और भारत की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया। Women’s Hockey Asia Cup के

Share this…