Women’s Asia Cup Hockey: गुरजीत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने सिंगांपुर को 9-1 से हराया

0
458
Advertisement

नई दिल्ली।  गुरजीत कौर की हैट्रिक के साथ मोनिका और ज्योति के 2-2 गोल के दम पर गत चैंपियन भारत ने  महिला एशिया कप हॉकी (Women Hockey Asia Cup) के पूल-ए के मैच में सोमवार को सिंगापुर को 9-1 से रौंद दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। भारतीय टीम की पूल-ए में 3 मैचों में यह दूसरी जीत है।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर को शिकस्त देकर टॉप-3 में किया प्रवेश 

भारत ने शुरुआती मैच में मलेशिया को दी थी पटखनी

भारतीय टीम ने Women Hockey Asia Cup टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया था जबकि पिछले मैच में जापान ने उसे 2-0 से हराकर उलटफेर किया था। पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। गुरजीत (आठवें, 37वें, 48वें मिनट) ने 2 पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि मोनिका (छठें, 17वें मिनट) और ज्योति (43वें, 58वें मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल किए। वंदना कटारिया (आठवें मिनट) और मारियाना कुजूर (10वें मिनट) ने भी गोल दागे।

French Ligue-1: Lionel Messi की मैदान पर वापसी, PSG ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से किया परास्त

भारत आज कोरिया से भिड़ेगा 

भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी की तालिका में शीर्ष पर रहने वाले कोरिया से भिड़ेगा। पूल-ए के एक अन्य मैच में मलेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान तालिका में शीर्ष पर रहा। अंतिम चार के एक अन्य मैच में उसका सामना चीन से होगा।

French Ligue-1: Lionel Messi की मैदान पर वापसी, PSG ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से किया परास्त

टूर्नामेंट का फाइनल कल 

Women Hockey Asia Cup टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें ने स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी में इस साल के एफआईएच विश्व कप के लिए स्वत: ही क्वालिफाई कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here