टोक्यो। Tokyo Olympics में Hockey के एक अहम मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआत से ही मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। हालांकि भारत की इस बड़ी हार का अहम कारण 7 पेनल्टी कॉर्नर्स को गोल में तब्दील नहीं कर पाना भी रहा। टीम इंडिया को अहम मौकों पर पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया के मजबूत डिफेंस को भेद पाने में नाकाम रही।
पहले मिनट से ही ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर्स और फारवर्ड लाइन ने भारत पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। इसका लाभ भी ऑस्ट्रेलिया को मिला। ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गोल में तब्दील करने में ऑस्ट्रेलिया ने कोई गलती नहीं की। पहले हॉफ की समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 1-0 की बढ़त ले चुका था। भारत को भी पहले हॉफ में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों ही बेकार चले गए।
Not a great start to the match, but the #MenInBlue have another 30 minutes to forge a comeback.
Let’s do it, #TeamIndia! 💪#INDvAUS #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #TeamIndia #Hockey pic.twitter.com/3qsnNrodJg
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 25, 2021
इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा गोल ठोका। दो गोल की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम और भी आक्रामक हॉकी खेलने लगी। भारत पर दबाव साफ नजर आ रहा था। दबाव के कारण भारत का डिफेंस कमजोर हो गया और यही कारण रहा कि हॉफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया दो गोल और करने में सफल रहा। हॉॅफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 4-0 की बढ़त ले चुका था।
34′ INDIA GET ONE BACK! 🤩
India’s continuous press bears fruit as Dilpreet Singh manages to beat the Australian defence with a powerful shot. 💙
🇮🇳 1:4 🇦🇺#INDvAUS #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #TeamIndia #Hockey pic.twitter.com/6XN9elwMKA
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 25, 2021
तीसरे हॉफ में खुला भारत का खाता
तीसरा हॉफ शुरू होने पर भारत की टीम कुछ लय में लौटी और आक्रमण शुरू किए। इसी दौरान भारत को एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे भी गोल में तब्दील नहीं किया जा सका। इसके कुछ देर बाद ही भारत को एक मौका मिला। रूपेंद्रपाल के एक शॉट को दिलप्रीत ने डिफलेक्ट कर ऑस्ट्रेलिया के गोल पोस्ट में पहुंचा दिया और भारत ने अपना पहला गोल किया।
Start of Q 4
Now score
🇮🇳1 : 🇦🇺 6#Tokyo2020 #Olympics #cheer4India #TeamIndia— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 25, 2021
ऑस्ट्रेलिया ने दागे मनचाहे गोल
पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मनमाने तरीके से मैच का रूख मोड़ते दिखाई दिए। मैच के 40वें मिनट में टीम को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला। भारत ने इस पर वीडियो रेफरल मांगा लेकिन निर्णय ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया। पेनल्टी को गोल में तब्दील कर ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर 5-1 कर दिया। इसके तुरंत बाद 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागर तीसरे क्वाटर के समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 6-1 की बढ़त बना चुका था।