टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को ओलंपिक इवेंट्स की शुरूआत हॉकी से हुई। जिसमें ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम की टोक्यो ओलंपिक से विदाई भी तय हो गई है।
Start of Q4: 🇬🇧 3:1 🇮🇳
Navjot has been shown a yellow card at the very beginning but India continue to press. #GBRvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 28, 2021
ब्रिटेन ने मैच की शुरूआत के साथ ही काफी आक्रामक हॉकी खेलना शुरू किया। हालांकि पिछले मुकाबलों की तुलना में भारतीय टीम भी ज्यादा संतुलित दिखाई दी। ब्रिटेन ने मैच के दूसरे ही मिनट में हानाह मार्टिन के गोल की मदद से भारत पर 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली थी। इसके बाद मार्टिन ने ही 19वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
Tokyo Olympics: क्या 41 साल बाद मिलेगा भारत को Hockey में पदक
दो गोल खाने के बावजूद भी भारतीय टीम दबाव में नजर नहीं आ रही थी। कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय टीम लगातार हमले कर रही थी। इसी का नतीजा रहा कि दूसरे हॉफ में भारत को मौका मिला और शर्मिला देवी ने गोलकर ब्रिटेन की बढ़त को कम कर दिया। दूसरे हॉफ की समाप्ति तक मैच का स्कोर ब्रिटेन के पक्ष में 2-1 रहा।
An inspiring half from #TeamIndia as Sharmila Devi’s goal halves the deficit in the first period.
All to play for in the second half! 🙌#GBRvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/Y2RIjBOdPY
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 28, 2021
तीसरे हॉफ में ब्रिटेन ने एक बार फिर तेज हमले शुरू किए। जिसके दबाव में भारतीय रक्षात्मक पंक्ति बिखरती सी दिखाई दी। मैच के 42वें मिनट में ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय गोलकीपर ने इसे बेकार तो कर दिया, लेकिन ब्रिटेन की लिली ओस्ले ने एक क्लोज रेंजे शॉट मारकर ब्रिटेन के खाते में तीसरा गोल जड़ दिया। तीसरे हॉफ की समाप्ति तक मैच का स्कोर ब्रिटेन 3-1 भारत था।
Tokyo Olympics: #Boxing…तो 9 साल बाद लवलिना बन सकती हैं दूसरी मेरीकॉम
आज के इवेंट
तीरंदाजी (इंडिविजुअल राउंड)
सुबह 7:31 से तरुणदीप राय, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
बैडमिंटन
पीवी सिंधू महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलेंगी, सुबह 7 बजकर 30 मिनट से
बी. साई प्रणीत, पुरुष सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मैच खेलेंगे, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से
रोइंग
सुबह 8 बजे से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 मुकाबला होगा
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49ईआर का मुकाबला
मुक्केबाजी
दोपहर 2:33 बजे से पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगी