Tokyo Olympics : जीत का चौका लगा भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में
टोक्यो। करीब 41 साल बाद ओलंपिक में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में जापान को 5-3 से मात दे दी। इस जीत के साथ ही लीग चरण का दौर समाप्त हो गया है तथा भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए गुरजंट सिंह ने 2 गोल किए।
भारत ने शानदार जीत हासिल की जापान पर…
फाइनल स्कोर : 🇮🇳 5 – 🇯🇵 3#JPNvIND #TeamIndia #Tokyo2020 #Cheer4India #StrongerTogether pic.twitter.com/jIfnRBZer6
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 30, 2021
भारत ने मैच के पहले हॉफ के शुरूआती दौर में ही बढ़त बना ली थी। हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोलकर भारत को 1-0 कर बढ़त दिला दी। टोक्यो ओलंपिक में हरमनप्रीत का यह चौथा गोल था। एक गोल की बढ़त के बाद भारतीय टीम और आक्रामक होकर खेलने लगी। लगातार जापान के पोस्ट पर दबाव बनाए रखा। लेकिन कोई दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भारत हांसिल नहीं कर सका। 1-0 के स्कोर पर ही पहला हॉफ समाप्त हुआ।
Tokyo Olympics: #Badminton.. शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में सिंधू
दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही भारत ने फिर हमले शुरू किए और इसका लाभ भी मिला। इस बार गुरजंट सिंह ने फील्ड गोलकर भारत को मैच में 2-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद जापान ने भी हमले तेज किए और केंटा टनाका ने भारत के गोलकीपर श्रीजेश को छकाते हुए शानदार गोलकर मैच को 2-1 के स्कोर पर ला खड़ा किया। एक गोल के बाद जापान ने तेज हमले शुरू किए। इससे भारत की टीम दबाव में भी दिखी लेकिन जापान गोल करने में सफल नहीं हो सका।
43′ Harmanpreet’s shot deflects from Japan’s defender and the ball goes outside.
The score still stands at 🇯🇵 2:3 🇮🇳#JPNvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2021
जापान को नहीं दिया जश्न का मौका
तीसरे हॉफ की शुरूआत में ही जापान ने गोलकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन जापान इस गोल का जश्न मना पाता इससे पहले ही भारत के शमशेर सिंह ने एक और शानदार गोलकर फिर से टीम को 3-2 की बढ़त पर ला खड़ा किया। इसी स्कोर पर तीसरा हॉफ समाप्त हुआ।
51′ India now double their lead 💪
A beautiful cross from Surender and Nilakanta puts the ball into the net. 💙
🇯🇵 2:4 🇮🇳#JPNvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/xIP7GVyyul
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2021
चौथे हॉफ में भारत और जापान में जबर्दस्त हॉकी देखने को मिली। दोनां ही टीमों ने हमलों की झड़ी लगाई लेकिन गोलकीपर्स ने गोल नहीं होने दिए। हालांकि अंततः नीलकंट शर्मा ने जबर्दस्त फील्ड गोलकर भारत को 4-2 से आगे कर दिया। जबकि आखिरी मिनटों में गुरजंट सिंह ने भारत के लिए 5वां गोल किया। आखिरी मिनिटों में जापान ने अपना तीसरा गोल किया।