टोक्यो। Hockey: एलेक्जेंडर हैनरिक्तस की तिकड़ी के दम पर बेल्जियम ने पुरूष हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के आधे समय तक भारत ने बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन तीसरे और खासकर चौथे हॉफ में हैनरिक्त ने पहले पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक पर एक के बाद एक दो गोल दागकर मैच का रूख अपने पक्ष में मोड़ लिया। इसी के साथ भारत Hockey टीम का टोक्यो ओलंपिक में फाइनल खेलने का सपना टूट गया। अब भारत को कांस्य पदक के लिए मैच खेलना होगा।
#Hockey
FULLTIME#Semifinal में बेल्जियम ने भारत को 🇧🇪5-2🇮🇳 से हराया। #INDvBEL #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia pic.twitter.com/J0AY2YGZCg— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 3, 2021
बेल्जियम ने पहले हॉफ के दूसरे ही मिनट में गोलकर भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली। मैच की शुरूआत के साथ ही भारत ने हमला किया लेकिन उसे असफल करते हुए बेल्जियम ने काउंटर अटैक पर पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। जिस पर गोल हुआ। भारत की तरफ से वीरेंद्र लाकड़ा नहीं खेल रहे हैं। पहले हॉफ में बेल्जियम ने लगातार दबाव बनाए रखा और भारत के सर्किल में ही मैच चलता रहा।
7′ Second Penalty Corner and it’s a GOALLL! 😍
Harmanpreet puts one right back into the goalpost. 💪
🇮🇳 1:1 🇧🇪#INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/85t062J4FA
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021
भारत Hockey टीम को को पहले हॉफ के 7वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला। जिसे असफल कर दिया गया और यहीं पर दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिला। जिस पर हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोलकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। 8वें मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोलकर भारत को 2-1 की बढ़त पर ला खड़ा किया। पहले हॉफ के 11वें मिनट को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह असफल हो गया। पहला हॉफ 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।
8′ Another GOALLLL! 🔥
Mandeep puts India in lead for the first time. What a backhand shot! 👏
🇮🇳 2:1 🇧🇪#INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/pU3aROfu7r
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021
दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने की बराबरी
दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इसे अमित रोहिदास ने असफल कर दिया। लेकिन यहीं पर बेल्जियम को दूसरा पीसी मिला लेकिन फाउल के चलते तीसरा पीसी बेल्जियम को दिया गया। लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने इसे भी असफल कर दिया। यहीं पर भारत ने जबर्दस्त काउंटर अटैक किया लेकिन गोल नहीं हो पाया। मैच के चौथे मिनट में बेल्जियम को चौथा पीसी दिया गया। इस पर एलेंक्जेंडर हैनरिक्स ने टोक्यो ओलंपिक में अपना 12वां गोल करते हुए मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
19′ Penalty Corner for 🇧🇪
Alexander Hendrickx manages to score an equaliser for Belgium.
🇮🇳 2:2 🇧🇪#INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021
इसके बाद भारत ने लगातार बेल्जियम के सर्किल पर दबाव बनाया और भारत ने 9वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की मांग को लेकर वीडियो रैफरल की मांग की लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। दूसरे हॉफ के 11वें मिनट में बेल्जियम को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास ने उस पर बेहतरीन बचाव किया। दूसरा हॉफ समाप्त होने से लगभग एक मिनट पहले भारत को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर गोल नहीं किया जा सका। दूसरे हॉफ में बेल्जियम ने गोल भले ही किया लेकिन इस हॉफ में भी भारतीय Hockey टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
Tokyo Olympics: ये है भारत का 12वें दिन का शेड्यूल
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं, स्कोर 2-2
तीसरे हॉफ की शुरूआत में भारत ने बेल्जियम पर जोरदार हमले शुरू किए। दोनां ही टीमें अटैक और काउंटर अटैक पर गोल के प्रयास करती रहीं लेकिन दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने अच्छा खेल दिखाया। इस हॉफ के 8वें मिनट में भारतीय हॉकी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया लेकिन बेल्जियम ने वीडियो रैफरल मांग लिया। लेकिन इस रैफरल को खारिज कर दिया गया। लेकिन इसे असफल कर दिया गया। तीसरा क्वार्टर बिना किसी गोल के समाप्त हुआ।
Tokyo Olympics में Simone Biles की वापसी, आज बैलेंस बीम के फाइनल में लेंगी भाग
चौथे क्वार्टर में पलटी बाजी
चौथे क्वार्टर के तीसरे ही मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन अमित रोहिदास ने इसे असफल कर दिया। यहीं पर बेल्जियम को दूसरा पीसी दिया गया। यह भी असफल रहा लेकिन यहीं पर बेल्जियम को लगातार तीसरा और मैच का 9वां पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। एलेक्जेंडर हैनरिक्स ने इसे गोल में तब्दील कर टोक्यो ओलंपिक का अपना 13वां और मैच का दूसरा गोलकर बेल्जियम को 3-2 की बढ़त दिल दी।
53′ Penalty Stroke for Belgium.
Alexander Hendrickx converts it into a goal.
🇮🇳 2:4 🇧🇪#INDvBEL #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 3, 2021
चौथे हॉफ के 7वें मिनट में बेल्जियम को एक के बाद एक 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने इन सभी को असफल कर दिया। लेकिन यहां बेल्जियम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर गोलकर बेल्जियम ने मैच में 4-2 की बढ़त बना ली। आखिरी पलों में बेल्जियम ने एक और गोलकर अपनी बढ़त को 5-2 कर दिया।